Ayodhya Shri Ram Temple made Rajasthan Jaipur Mandir | Ayodhya Shri Ram Temple: ड्रोन शो में नजर आएगी राम मंदिर की प्रतिकृति, चार किमी दूर से कर सकेंगे दर्शन, कन्नौज के विशेष इत्र का छिड़काव

जयपुरPublished: Jan 19, 2024 04:23:08 pm
Ayodhya Shri Ram Temple: छोटीकाशी में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को भव्य बनाने के लिए रामनिवास बाग को अयोध्या सा रूप दिया जा रहा है। यहां 35 फीट ऊंचा श्रीराम मंदिर साकार हो रहा है। अयोध्या की तर्ज पर रामद्वार, सीताद्वार, लक्ष्मण द्वार, हनुमान द्वार भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
Ayodhya Shri Ram Temple: ड्रोन शो में नजर आएगी राम मंदिर की प्रतिकृति, चार किमी दूर से कर सकेंगे दर्शन, कन्नौज के विशेष इत्र का छिड़काव
जयपुर। छोटीकाशी में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को भव्य बनाने के लिए रामनिवास बाग को अयोध्या सा रूप दिया जा रहा है। यहां 35 फीट ऊंचा श्रीराम मंदिर साकार हो रहा है। इसे बनाने के लिए 150 बंगाली कारीगर जुटे हुए है। अयोध्या की तर्ज पर रामद्वार, सीताद्वार, लक्ष्मण द्वार, हनुमान द्वार भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे। 22 जनवर को 300 ड्रोन आकाश में एकसाथ उड़ेंगे और हवा में राम मन्दिर की प्रतिकृति बनाएंगे। सार्वजनिक स्थान पर इस प्रकार का आयोजन पहली बार हो रहा हैं, जिसे तीन से चार किमी तक की दूरी से लोग देख सकेंगे।