Ayodhya’s security system becomes impenetrable from water land and sky every corner is monitored through CCTV and anti-drone | जल, थल और नभ से अभेद्य हुई रामनगरी की सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी और एंटी ड्रोन से चप्पे-चप्पे पर नजर, जानिए पूरी सुरक्षा तैयारी

केंद्र और राज्य सरकार भगवान राम की नगरी अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अति संवेदनशील है। राम लला के धाम की सुरक्षा को अभेद्य बनाने के लिए थल, नभ और जल से व्यवस्था पुख्ता की जा रही है।
मोदी और योगी सरकार मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अति संवेदनशील है। अयोध्या नगरी की सुरक्षा को अभेद्य बनाने के लिए थल, नभ और जल से व्यवस्था पुख्ता की जा रही है। मैनुअल एजेंसियों की तैनाती के साथ टेक्नोलॉजी का भरपूर इस्तेमाल किया जा रहा है। धाम में एटीएस, एसटीएफ, पीएसी, यूपीएसएसएफ समेत यूपी पुलिस की भारी-भरकम फोर्स को तैनात किया गया है, वहीं, एआई, एंटी ड्रोन, सीसीटीवी कैमरों को लगाया गया है। सरयू नदी और घाटों पर एनडीआरएफ की टुकड़ी को तैनात किया गया है। अयोध्या में मेहमानों की सुरक्षा के लिए बार कोडिंग का इस्तेमाल किया जा रहा है।