Tips and Tricks: कनखजूरे का खौफ खत्म! नमक से लेकर कपूर तक… ये देसी नुस्खे मिनटों में कर देंगे साफ

Last Updated:November 19, 2025, 15:33 IST
Tips and Tricks : सर्दियों में कनखजूरे गर्म जगह की तलाश में घरों में घुस आते हैं और बिस्तर, जूते तक में पहुंच जाते हैं, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. लेकिन घबराने की जरूरत नहीं – नमक, कपूर, नीम तेल, सिरका-नींबू जैसे आसान घरेलू उपाय इन्हें तुरंत दूर भगा सकते हैं. ये तरीके सस्ते, सुरक्षित और बिना साइड-इफेक्ट के घर को पूरी तरह सुरक्षित रखते हैं.
सर्दियों के मौसम में कनखजूरे गर्म जगह को खोजते हुए आसानी से बिस्तर में या फिर जूते के अंदर आ जाते हैं. जिनके काटने से संक्रमण का खतरा बढ़ता है. इनसे बचने के लिए आसान से घरेलू उपाय हैं जो की इनसे बचाव दिला सकते हैं. जिनसे कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता हैं.

खाने वाला नमक कनखजूरे के शरीर की नमी सोख लेता है, जिससे वे तुरंत खत्म हो जाते हैं. दरारों में नमक डालना कारगर उपाय है. वहीं कपूर का पाउडर या जलता हुआ कपूर कमरे के कोनों में रखने से भी कनखजूरे नजदीक नहीं आते और घर सुरक्षित बना रहता है.

इसके अलावा नीम के तेल की तेज गंध कनखजूरे को बर्दाश्त नहीं होती. कॉटन बॉल में तेल लगाकर कोनों में रखने से वे भाग जाते हैं. इसके अलावा सिरका और नींबू का मिश्रण स्प्रे करने से भी कीड़े तुरंत गायब हो जाते हैं. यह तरीका घर को कीटाणुरहित भी बनाता है.
Add as Preferred Source on Google

वहीं, बोरिक पाउडर कनखजूरे के लिए जहरीला होता है. इसे छिड़कने से वे मिनटों में मर जाते हैं, लेकिन इसे बच्चों से दूर रखना चाहिए. वहीं रसोईघर में दिखने पर सीधे रिफाइंड ऑयल डालने से कनखजूरा तुरंत छटपटाने लगता है और धीरे-धीरे खत्म हो जाता है.

टूथपेस्ट और डिटर्जेंट पाउडर की गंध कनखजूरे को बिल्कुल पसंद नहीं आती. इसका छिड़काव करने से वे भाग जाते हैं. इसी तरह प्याज को पानी में घोलकर उसका रस स्प्रे करने पर भी घर से कीड़े छिप जाते हैं. यह एक आसान और किफायती घरेलू तरीका है.

अगर कनखजूरा चेहरे या शरीर से चिपक जाए तो घबराने की जरूरत नहीं है. उसके पास चीनी डाल देने पर वह तुरंत मर जाता है. यह घरेलू उपाय आपात स्थिति में तुरंत राहत पहुंचा सकता है और लोगों को बड़े खतरे से बचा लेता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 19, 2025, 15:33 IST
homelifestyle
कनखजूरे का खौफ खत्म! नमक–कपूर के देसी नुस्खे मिनटों में करेंगे सफाया



