धौलपुर में 25 जड़ी-बूटियों से तैयार आयुर्वेदिक जूस बना सेहत का मंत्र | रोग प्रतिरोधक क्षमता में करता है वृद्धि

Last Updated:November 06, 2025, 10:14 IST
Natural Health Drink: धौलपुर में गांधी पार्क के पास 25 से ज्यादा जड़ी-बूटियों से बना आयुर्वेदिक जूस लोगों की इम्यूनिटी बढ़ा रहा है. रोजाना 400 से ज्यादा लोग इसे पीने आते हैं. विशेषज्ञों के अनुसार यह जूस बीपी, शुगर, थायराइड और पाचन तंत्र की समस्याओं में लाभकारी है.
ख़बरें फटाफट
Natural Health Drink: देश और दुनिया में जब-जब कोई नई बीमारी फैलती है, तब शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाना सबसे जरूरी हो जाता है. ऐसे में राजस्थान के धौलपुर शहर में गांधी पार्क के पास सुबह-सुबह एक अलग ही नज़ारा देखने को मिलता है. यहां हर दिन सैकड़ों लोग आयुर्वेदिक जूस पीने पहुंचते हैं. यह जूस कई प्रकार की जड़ी-बूटियों और औषधीय पौधों से तैयार किया जाता है, जो शरीर को प्राकृतिक रूप से मजबूत बनाते हैं और कई जानलेवा बीमारियों से बचाव में सहायक होते हैं.
25 से ज्यादा जड़ी-बूटियों का मिश्रणआयुर्वेदिक जूस की दुकान चलाने वाले राम शर्मा बताते हैं कि वे पिछले 15 सालों से यह जूस बना रहे हैं. उनके अनुसार जूस में चिरायता, अर्जुन की छाल, नीम गिलोय, आंवला, करेला, लौकी, अश्वगंधा, मेथी, मोरिंगा, बेलपत्र, जामुन और अमरूद के पत्तों सहित करीब 25 से अधिक आयुर्वेदिक सामग्री का उपयोग होता है. एक गिलास जूस की कीमत मात्र ₹10 से ₹20 रखी गई है, और हर दिन 400 से 500 लोग यहां सुबह 4 बजे से 10 बजे के बीच जूस पीने आते हैं, जिससे यह जगह स्वास्थ्य चेतना का केंद्र बन गई है.
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बताया फायदेधौलपुर के डॉक्टर सुशांत शर्मा के अनुसार, इस तरह के जूस शरीर की इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत बनाते हैं, पाचन तंत्र को सुधारते हैं, और हड्डियों को मजबूती देते हैं. उनका कहना है — “नीम गिलोय और आंवला जैसे तत्व न सिर्फ शरीर को बीमारियों से बचाते हैं बल्कि चेहरे पर रौनक भी बनाए रखते हैं.” यह जूस थायराइड, शुगर, बीपी और श्वसन संबंधी रोगों में भी लाभकारी माना जाता है.
लोगों के अनुभवस्थानीय निवासी राजेंद्र शर्मा बताते हैं “मैं पिछले पांच साल से बीपी और शुगर से परेशान था. लेकिन पिछले 6 महीने से यह आयुर्वेदिक जूस पी रहा हूँ, अब दोनों ही नॉर्मल हैं.” ऐसे कई लोग यहां नियमित रूप से आते हैं और दावा करते हैं कि इस जूस ने उनकी जीवनशैली और सेहत दोनों में उल्लेखनीय सुधार किया है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Dhaulpur,Dhaulpur,Rajasthan
First Published :
November 06, 2025, 10:14 IST
homelifestyle
सुबह 4 बजे से लगती है लंबी लाइन… सिर्फ ₹10 में मिल रहा है ऐसा जूस, जिसे पीकर



