Ayush Badoni play 2 match with 1 day gap: पहले रणजी कप्तानी, फिर इंडिया ए मैच, एक दिन के गैप में 2 टेस्ट खेलेगा गौतम गंभीर का ये 4 करोड़ी चेला

Last Updated:October 24, 2025, 20:26 IST
Ayush Badoni: युवा ऑलराउंडर आयुष बदोनी को गौतम गंभीर का चेला माना जाता है. यह गौती ही थे जो आयुष को आईपीएल 2022 के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स का मेंटर रहते हुए टीम में लेकर आए थे. आज लखनऊ की टीम आयुष को एक सीजन के लिए चार करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम देती है.
नई दिल्ली. हम अक्सर भारत के बड़े-बड़े क्रिकेटर्स के वर्कलोड मैनेजमेंट की बात करते हैं. भारत के घरेलू क्रिकेट में एक ऑलराउंडर ऐसा भी है जो महज एक दिन के गैप के बाद दो बड़े मैच खेलने जा रहा है. हम बात कर रहे हैं लखनऊ सुपर जायंट्स के चार करोड़ी ऑलराउंडर अयुष बदोनी की.

आयूष 25 अक्टूबर को दिल्ली की तरफ से हिमाचल प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में खेलते हुए नजर आएंगे. यह मैच 28 तारीख को खत्म होगा. इसी दिन इंडिया ए बनाम साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले अनौपचारिक टेस्ट मैच से पहले वेन्यू पर रिपोर्ट करने की डेडलाइन भी है.

आयुष बदोनी मैच खत्म होते ही उसी दिन शाम को फ्लाइट पकड़कर कर्नाटक पहुंचेंगे ताकि वो बीसीसीआई के तय नियमों का पालन करते हुए समय पर रिपोर्ट कर सकें. फिर एक दिन के गैप के बाद वो 30 अक्टूबर को इंडिया ए बनाम साउथ अफ्रीका ए मैच में ऋषभ पंत की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएंगे.

आयुष बदोनी के इस जज्बे की इस वक्त हर कोई तारीफ कर रहा है. इस पूरे घटनाक्रम से वाकिफ सूत्रों ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया, “इंडिया ए के पहले मैच के लिए बेंगलुरु से बाहर के खिलाड़ियों की रिपोर्टिंग तारीख 28 अक्टूबर है. इसी दिन रणजी ट्रॉफी का दूसरा दौर भी खत्म होगा. इसका मतलब है कि बदोनी मैच खत्म करके इंडिया ए टीम से जुड़ने के लिए बेंगलुरु जा सकते हैं.”

रणजी ट्रॉफी सीजन का दिल्ली का पहला मैच हैदराबाद के खिलाफ ड्रॉ रहा था. बदोनी पहली पारी में 53 रन पर आउट हो गए थे. फिर अपनी ऑफ-स्पिन गेंदबाजी से उन्होंने 24.2 ओवर गेंदबाजी कर 73 रन देकर 6 विकेट चटकाए.

रणजी ट्रॉफी में आने से पहले बदोनी का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था. उन्होंने दलीप ट्रॉफी में नॉर्थ जोन के लिए 63, नाबाद 204 और 40 रन बनाए थे. लखनऊ में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पहले चार दिवसीय अनौपचारिक टेस्ट मैच में उन्होंने इंडिया ए के लिए 21 रन की पारी खेली थी.

फिर कानपुर में दो सीमित ओवरों के मैचों में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ उन्होंने 50 और 21 रन की बनाए और तीन विकेट भी लिए. जुलाई में मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में दाहिने पैर में लगी चोट से उबरने के बाद भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज और टेस्ट उप-कप्तान ऋषभ पंत के हिमाचल प्रदेश के खिलाफ मैच के लिए दिल्ली टीम से जुड़ने की भी चर्चा थी. लेकिन पंत दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए भारत ए का कप्तान बनाया गया. अगले रणजी मैच में उनका खेलना संभव नहीं है.
First Published :
October 24, 2025, 20:23 IST
homesports
पहले रणजी, फिर इंडिया ए मैच, एक दिन के गैप में 2 टेस्ट खेलेगा गंभीर का चेला



