Rajasthan

Ayush Counseling 2024: आयुष एडमिशन फाइनल सीट अलॉटमेंट जारी, ज्वाइनिंग के लिए दो दिन शेष

कोटा राज.आयुष एडमिशन सेंट्रल काउंसलिंग कमेटी (एएसीसीसी) ने गुरुवार दोपहर वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर नीट यूजी-2024 की रैंक के आधार पर 15 प्रतिशत अखिल भारतीय कोटा, 100 प्रतिशत केन्द्रीय विश्वविद्यालय तथा डीम्ड यूनिवर्सिटी, में बीएएमएस, बीएचएम्एस, बीयूएमएस तथा बीएसएम्एस कोर्सेज में प्रवेश के लिए ऑनलाइन फाइनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट घोषित कर दिया है. एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि प्रथम काउंसलिंग का कॉलेज जॉइनिंग प्रोसेस 6 सितम्बर से 11 सितंबर 2024 तक चलेगा.

यह प्रथम राउंड है अतः जो कैंडिडेट इस राउंड की अपनी अलॉटेड सीट से संतुष्ट नहीं है वे फ्री एग्जिट भी कर सकते है. यदि संतुष्ट हैं तो प्रथम राउंड मे कॉलेज अलॉटेड कैंडिडेट्स को 6 सितंबर से 11 सितम्बर के मध्य आवंटित कॉलेज में अपने दस्तावेजों एवं फीस के साथ रिपोर्टिंग करनी होगी. कैंडिडेट्स के पास अलॉटेड कॉलेज को ज्वाइन कर अपग्रेड करने का भी अधिकार है.

ये है पूरी लिस्टपारिजात मिश्रा ने बताया कि फर्स्ट राउंड कि बैचलर ऑफ़ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी- बीएएमएस कोर्सेज मे सेंट्रल यूनिवर्सिटी की क्लोजिंग रैंक्स जनरल मे 55265 जनरल ईडब्ल्यूएस मे 62489 ओबीसी मे 62082 एससी मे 196991 तथा एसटी मे 245532 रही. इसी प्रकार 15 प्रतिशत आल इंडिया कोटा में यह क्लोजिंग रैंक्स जनरल में 79147, जनरल ईडब्ल्यूएस मे 86183, ओबीसी मे 83071, एससी मे 238452 तथा एसटी मे 309818 रही. गवर्नमेंट एडेड कॉलेज मे क्लोजिंग रैंक्स जनरल में 90534, जनरल ईडब्ल्यूएस में 90377, ओबीसी में 92587, एससी में 256022 तथा एसटी मे 320835 रही. डीम्ड यूनिवर्सिटी में क्लोजिंग रैंक्स जनरल मे 981882 रही.

बैचलर ऑफ़ होम्योपैथीक मेडिसिन एंड सर्जरी -बीएचएमएस कोर्सेज में सेंट्रल यूनिवर्सिटी की क्लोजिंग रैंक्स जनरल में 112148 जनरल ईडब्ल्यूएस में 129764 ओबीसी मे 146214 एससी मे 278021 तथा एसटी मे 370148 रैंक रही.15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटा में यह क्लोजिंग रैंक्स जनरल में 161331, जनरल ईडब्ल्यूएस में 184203, ओबीसी मे 170041, एससी में 315148 तथा एसटी में 418487 रही. गवर्नमेंट एडेड कॉलेज में क्लोजिंग रैंक्स जनरल मे 161344, जनरल ईडब्ल्यूएस मे 188724 ओबीसी में, 172855 एससी में 331440 तथा एसटी में 422969 रही.

क्लोजिंग रैंक्स जनरल में 1386158 रहीडीम्ड यूनिवर्सिटी में क्लोजिंग रैंक्स जनरल में 1386158 रही. बैचलर ऑफ़ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी, बीयूएमएस कोर्सेज में सेंट्रल यूनिवर्सिटी की क्लोजिंग रैंक्स जनरल मे 56448 रही. 15 प्रतिशत आल इंडिया कोटा में यह क्लोजिंग रैंक्स जनरल मे 195778 जनरल ईडब्ल्यूएस मे 128996, ओबीसी में 123321, एससी में 268275 तथा एसटी में 373527 रही.

क्लोजिंग रैंक्स जनरल मे 391095 रहीडीम्ड यूनिवर्सिटी में क्लोजिंग रैंक्स जनरल मे 391095 रही. बैचलर ऑफ़ सिद्धा मेडिसिन एंड सर्जरी बीएसएम्एस कोर्सेज में सेंट्रल यूनिवर्सिटी की क्लोजिंग रैंक्स जनरल में 108492, जनरल ईडब्ल्यूएस में 351139, ओबीसी में 125893, क्लोजिंग रैंक रही. एससी में 247848 तथा एसटी मे 456762 रही. 15 प्रतिशत आल इंडिया कोटा में यह क्लोजिंग रैंक्स जनरल में 121400, जनरल ईडब्ल्यूएस में 237572, ओबीसी मे 127624, एससी में 246776 तथा एसटी में 427468 रही. अखिल भारतीय आयुष यूजी ऑनलाइन काउंसलिंग 2024 का सेकंड राउंड 18 सितम्बर से प्रस्तावित है.

Tags: Bihar News, Kota news, Local18

FIRST PUBLISHED : September 9, 2024, 16:01 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj