Ayush Loharuka smashes double hundre: जिस पिच पर वैभव सूर्यवंशी का नहीं चला बल्ला, वहीं पर आयुष ने जड़ा दोहरा शतक

Last Updated:October 16, 2025, 17:47 IST
Ayush Loharuka smashes double hundred: आयुष लोहारुका ने उस पिच पर दोहरा शतक जड़ा जहां पर वैभव सूर्यवंशी सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हुए.बाईस साल के इस बल्लेबाज ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच के दूसरे दिन बिहार की ओर से डबल सेंचुरी जड़कर टीम को बड़े स्कोर पर पहुंचाया. लोहारुका ने अरुणाचल प्रदेश के गेंदबाजों के खिलाफ मोइनुल हक स्टेडियम के चारों ओर शॉट लगाए. आयुष लोहारुका ने शानदार दोहरा शतक जड़ा.
नई दिल्ली. वैभव सूर्यवंशी अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले की पहली पारी में सस्ते में पवेलियन लौट गए. इसके बाद तीसरे नंबर पर उतरे आयुष लोहारुका ने दोहरा शतक जड़कर सूर्यवंशी को बताने कोशिश की कि अगर इस विकेट पर वह थोड़े संयम के साथ खेलते तो शायद वो भी बड़ा स्कोर बना सकते थे. लोहारुका के दोहरे शतक के दम पर बिहार ने पहली पारी में पहाड़ जैसा स्कोर बना डाला. इस 22 साल के बल्लेबाज ने अपने करियर का सबसे बड़ा स्कोर बनाया जिसमें 38 बाउंड्रीज शमिल थीं.
पिछले रणजी सीजन में 5 मैचों में 315 रन बनाने वाले आयुष लोहारुका (Ayush Loharuka) ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ पहली पारी में 247 गेंदों पर 226 रन की पारी खेली जिसमें 37 चौके और एक छक्का शामिल था. आयुष का स्ट्राइक रेट 91.50 का रहा. यह आयुष के प्रथम श्रेणी क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले आयुष ने अंडर 23 कैटेगरी में रनों का ढेर लगाया था. उन्होंने 800 से ज्यादा रन बनाए थे. बिहार ने 14 के स्कोर पर वैभव सूर्यवंशी के रूप में अपना पहला विकेट जल्दी गंवा दिया था. इससे पहले लोहारुका का व्यक्तिगत निजी स्कोर 101 रन था.
वैभव सूर्यवंशी ने 5 गेंद पर 14 रन बनाएवैभव सूर्यवंशी के आउट होने के बाद आयुष लोहारुका ने क्रीज पर कदम रखा.उन्होंने इसके बाद अर्णव किशोर और कप्तान शाकिब उल गनी के साथ मिलकर बड़ी साझेदारी की. बिहार ने पहली पारी 9 विकेट पर 542 रन पर घोषित की. अरुणाचल प्रदेश ने पहली पारी में 105 रन बनाए थे. दूसरी पारी में अरुणाचल प्रदेश की टीम 94 रन पर 3 विकेट गंवा चुकी है.
कौन हैं आयुष लोहारुका?26 जून, 2003 को दरभंगा में जन्मे आयुष लोहारुका के पिता उन्हें क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन को प्रेरित करते हैं. छोटी उम्र में मां और भाई को गंवाने वाले आयुष के पिता भी क्रिकेट के बहुत बड़े शौकिन हैं. वह अपने बेटे को बड़ा क्रिकेटर बनाना चाहते हैं. उनका सपना है कि बेटा बड़ा होकर देश के लिए खेले. लोहारुका का कहना है कि उनके पिता उन्हें हमेशा मोटिवेट करते रहते हैं कि आप बस खेलते जाओ, बाकी का काम मैं संभाल लूंगा. आयुष लोहारुका से वैभव सूर्यवंशी आगे सीख सकते हैं. अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ बिहार ने शिकंजा कस लिया है. बिहार को अरुणाचल पर पारी की जीत मिल सकती है.
Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 16, 2025, 17:47 IST
homecricket
जिस पिच पर वैभव सूर्यवंशी का नहीं चला बल्ला, वहीं पर आयुष ने जड़ा दोहरा शतक