आयुषी भावे ने 5 दिनों तक 1 कमरे में की शूटिंग, राजवीर सिंह के साथ केमिस्ट्री पर बोलीं- ‘ हम एक-दूसरे को…’
नई दिल्ली: ‘सुपरनैचुरल थ्रिलर शो ’10:29 की आखिरी दस्तक’ में बिंदु के किरदार से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस आयुषी भावे ने को-स्टार राजवीर सिंह के साथ अपनी बॉन्डिंग के बारे में खुलकर बात की. एक्ट्रेस एक दिलचस्प सीन के बारे में बताया. उन्होंने कहा, ‘हमारे पास एक ऐसा सीन आया, जिसमें हमें अभिमन्यु (राजवीर) के साथ कमरे में पांच दिनों तक एक साथ शूटिंग करनी थी. चूंकि राजवीर और मैं एक-दूसरे को काफी समय से जानते हैं और सालों से हमारा मजबूत बॉन्ड भी है, इसलिए सेट पर हमने कई घंटे खूब मौज-मस्ती की. जब भी मुझे बोरियत महसूस होती, वह मुझे हंसा देता था. राजवीर के साथ काम करना वाकई बहुत अच्छा है.’
आयुषी ने अपनी ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री पर बात करते हुए कहा, ‘जब राजवीर और मैं एक कमरे में होते हैं, तो हमें किसी और की जरूरत नहीं होती. हम एक-दूसरे को एंटरटेन करते हैं और पूरे समय मस्ती करते हैं. हमारी केमिस्ट्री हमारे सीन्स में दिखाई देती है. शो में बिंदु और अभिमन्यु के बीच बढ़ते रिश्ते को दिखाते हुए काफी मजा आता है.’
गिनी-चुनी फिल्मों में काम कर चुकी हैं आयुषी भावेआयुषी ने आगे कहा, ‘वे एक मजेदार और चुलबुले स्वभाव वाले हैं, जिसका मुझे यकीन है कि दर्शक आनंद लेंगे.’ इस शो में शांभवी सिंह और कृप सूरी भी अहम रोल में हैं. यह शो स्टार भारत पर प्रसारित होता है. आयुषी इससे पहले सेलिब्रिटी मराठी डांस रियलिटी शो ‘युवा डांसिंग क्वीन’ में भाग ले चुकी हैं. वह मल्टी-स्टारर मराठी फिल्म ‘तमाशा लाइव’ का भी हिस्सा रही हैं. आयुषी फिल्म ‘रूपनगर के चीते’ में भी काम कर चुकी हैं.
राजवीर सिंह ने तुर्की शो के रीमेक में किया था कामराजवीर सिंह ने साल 2014 में ‘इश्क किल्स’ शो से टीवी पर शुरुआत की थी. उन्होंने 2017 में ‘क्या कसूर है अमला का?’ में लीड रोल निभाया है, जो तुर्की ड्रामा ‘फतमागुलुन सुकु ने’ का भारतीय रीमेक था. उन्होंने ‘सूफियाना प्यार मेरा’, ‘कुर्बान हुआ’, ‘रज्जो’ और ‘नीरजा-एक नई पहचान’ जैसे प्रोजेक्ट्स में काम किया.
Tags: Bollywood news, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : June 21, 2024, 19:47 IST