शरवरी संग बनेगी आयुष्मान खुराना की जोड़ी, सूरज बड़जात्या करेंगे डायरेक्शन, इस दिन से शुरू होगी फिल्म की शूटिंग

Last Updated:October 19, 2025, 09:33 IST
Ayushmann Khurrana New Film: आयुष्मान खुराना की ‘थामा’ 21 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. इसके बाद वह सूरज बड़जात्या की फिल्म की शूटिंग करेंगे. फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ शरवरी की जोड़ी नजर आएगी. यह मूवी नवंबर में फ्लोर पर जाएगी.
पहली बार साथ काम करेंगे आयुष्मान खुराना और शरवरी.
नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘थामा’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इसमें वह वैम्पायार के किरदार में नजर आएंगे. इस बीच खबर है कि आयुष्मान खुराना बहुत जल्द अपनी नई फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. यह एक फैमिली ड्रामा होगी, जिसमें उनके साथ पहली बार शरवरी वाघ काम करती दिखाई देंगी.
आयुष्मान खुराना की इस फिल्म का निर्देशन सूरज बड़जात्या करने वाले हैं. बताया जा रहा है कि इसकी शूटिंग 1 नवंबर से शुरू होने वाली है. इस फिल्म का निर्माण राजश्री प्रोडक्शन, महावीर जैन फिल्म्स और अनीता गुरनानी के साथ मिलकर करेगा. फिलहाल, इस फिल्म का टाइटल तय नहीं किया गया है, लेकिन कहा जा रहा है कि इस फिल्म को पूरे परिवार के साथ दर्शक इसका लुत्फ उठा पाएंगे.कब फ्लोर पर जाएगी फिल्म?
फिल्म के बारे में बात करते हुए एक सोर्स ने बताया, ‘फिल्म 1 नवंबर से फ्लोर पर आएगी. यह एक रोमांटिक फैमिली ड्रामा होगी. इसमें सूरज बड़जात्या के स्टाइल की पूरी झलक देखने को मिलेगी. इसमें आयुष्मान खुराना के अलावा शरवरी वाघ भी हैं.”
सूरज बड़जात्या ने महावीर जैन से मिलाया हाथ
सोर्स ने आगे कहा, ‘सूरज बड़जात्या की पिछली फिल्म ‘ऊंचाई’ के बाद राजश्री प्रोडक्शन ने महावीर जैन फिल्म्स के साथ एक बार फिर हाथ मिलाने का फैसला किया है. सूरज बड़जात्या और महावीर जैन दोनों ने ‘ऊंचाई’ में साथ काम करके बहुत अच्छा समय बिताया और इसलिए उन्होंने एक बार फिर साथ काम करने का फैसला किया.’
आयुष्मान खुराना ने दी थी फिल्म की जानकारी
आयुष्मान खुराना ने फिक्की फ्रेम्स 2025 कार्यक्रम में इस फिल्म के बारे में बताया था. आयुष्मान ने कहा था कि उन्होंने सूरज बड़जात्या की फिल्म साइन कर ली है. उन्होंने कहा था, ‘मेरी आने वाली फिल्मों की सूची में ‘थामा’ पहली रिलीज है. इसके बाद सूरज बड़जात्या की एक फिल्म आएगी, जो व्यापक दर्शकों के लिए है. इसके बाद मैं धर्मा प्रोडक्शन के साथ भी फिल्म भी कर रहा हूं, जो बहुत बड़ी ऑडियंस के लिए होगी.’
स्पाई यूनिवर्स की अल्फा मूवी में नजर आएंगे शरवरी
वहीं, अभिनेत्री शरवरी वाघ बहुत जल्द वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पहली महिला प्रधान फिल्म ‘अल्फा’ की रिलीज के लिए भी तैयार हैं, जिसमें वह आलिया भट्ट और बॉबी देओल के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. यह फिल्म इस साल क्रिसमस पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Kamta Prasad
साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से …और पढ़ें
साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से … और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 19, 2025, 06:27 IST
homeentertainment
शरवरी संग बनेगी आयुष्मान की जोड़ी, इस दिन से शुरू होगी फिल्म की शूटिंग



