Entertainment
1978 में आई रेखा और विनोद मेहरा की रोमांटिक फिल्म, रात पर फिल्माया गया खूबसूरत गाना, हर लाइन है हसीन

वैसे तो करियर में रेखा ने कई सुपरस्टार के साथ काम किया. मगर कई बार विनोद मेहरा जैसे सुपरस्टार के साथ भी काम किया. दोनों ने कई बार पर्दे पर रोमांस किया. दोनों की केमिस्ट्री रील लाइफ ही नहीं रियल लाइफ तक चर्चा में थी. कहते थे कि विनोद मेहरा संग उनकी शादी तक हो चुकी थी. लेकिन एक्टर ने खुद ये कभी कुबूल नहीं किया. चलिए आज आपको विनोद मेहरा और रेखा का रोमांटिक गीत फिर वही रात गाना सुनाते हैं. जिसे किशोर कुमार ने गाया था. इस गाने में विनोद संग रेखा नजर आ रही हैं. दोनों की प्यारी सी जोड़ी फिल्म घर में भी खूब पसंद की गई थी. घर फिल्म 1978 में आई थी जिसे मानिक चटर्जी ने बनाया था.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
1978 में आई रेखा और विनोद मेहरा की रोमांटिक फिल्म, रात पर फिल्माया गया गाना