Azerbaijan Airlines Plane Crash: प्लेन के पिछले हिस्सों पर छर्रों के निशान, वायरल वीडियो ने रूस पर उठाए सवाल

हाइलाइट्स
अजरबैजान एयरलाइंस के प्लेन क्रैश के पीछे पक्षी को ठहराया गया जिम्मेदारमगर अब नया वीडियो से सामने आ रही है अलग ही थ्येरीक्या गलती से रूस ने इस विमान पर हमला कर दिया था?
Kazakhstan Plane Crash: कजाकिस्तान में अक्तौ शहर के पास अजरबैजान एयरलाइंस के प्लेन क्रैश मामले में नया वीडियो आने से नया मोड़ सामने आ गया है. अजरबैजान एयरलाइंस की पैसेंजर फ्लाइट बाकू के रूस के चेचन्या में ग्रोन्जी एयरपोर्ट जाते समय यह विमान हादसा हुआ जिसमें इसमें मौजूद 67 लोगों में 38 लोगों की मौत हो गई है. बताया गया कि पक्षी के टकराने से विमान का ऑक्सीजन टैंक फट गया. मगर, अब सामने आए वीडियो में विमान के पिछले हिस्से पर छर्रे के निशान मिलने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं.
प्लेन के पिछले हिस्से पर निशान.. छर्रों के?एम्ब्रेयर 190 फ्लाइट के पिछले हिस्से पर जो निशानों दिखाए दे रहे हैं, उन्हें सोशल मीडिया पर शक की नजर से देखा जा रहा है. पहली नजर में ये निशान पक्षियों की टक्कर के नहीं लग रहे और किसी प्रकार के हमले के लग रहे हैं. बीएनओ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, जब रूसी वायु रक्षा यूक्रेनी ड्रोन हमले का जवाब दे रही थी उसी समय विमान के पायलटों ने एमरजेंसी कॉल भेजा था.
रूस के एविएशन विभाग की ओर से कहा गया कि पायलट को अक्तौ में पक्षी के हमले के बाद आपातकालीन लैंडिंग का प्रयास करने के लिए मजबूर होना पड़ा मगर इस वीडियो के बाद कहा जा रहा कि इसे यूक्रेनी ड्रोन समझ लिया गया होगा और क्या इसे रूसी सेना इसे गफलत में मार गिरा भी सकती थी. इन दावों की पुष्टि तो नहीं हुई लेकिन सोशल मीडिया औऱ मीडिया रिपोर्ट्स में ये कयास वीडियो सामने आने के बाद तेजी से लगाए जा रहे हैं. बीएनओ न्यूज ने ये वीडियो पोस्ट किया.
DEVELOPING: Plane which crashed in Kazakhstan suffered external damage, according to experts.
The pilots sent a distress call around the time Russian air defense was responding to a Ukrainian drone attack.
Kazakh deputy PM, asked whether the plane was shot down: “I dare not… pic.twitter.com/ZnJyJSmZES
— BNO News (@BNONews) December 25, 2024