अजरबैजान प्लेन को रूसी मिसाइल ने मारा? अमेरिका ने दिखाए ‘सबूत’ तो भड़के पुतिन, कहा- झूठ मत फैलाओ
हाइलाइट्स
रूस ने अजरबैजानी विमान को मार गिराया था?रूस पर हमलावर हुए पश्चिमी देश.क्रेमलिन ने कहा- अफवाह मत फैलाइये.
Azerbaijan Flight Crash: अजरबैजान की एक पैसेंजर फ्लाइट राजधानी बाकू से रूस की के चेचन्या के ग्रोंजी एयरपोर्ट जा रही थी, तभी एक हादसे में वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ऑकिस्जन टैंक फटने की वजह से सवार कम से कम 38 लोग की मौत हो गई. रूस का दावा है कि चिड़िया के विमान से टकराने की वजह से ऐसा हुआ. मगर विमान के पिछले हिससे पर छर्रे के निशान और पश्चिमी देशों और उनकी मीडिया कुछ और ही कह रही है. विमान के पिछले हिस्से पर गोली लगने का निशान दिख रहा था, ऐसा कहा जा रहा है कि रूसी सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल ने इसे मार गिराया. हालांकि, क्रेमलिन इससे इंकार करते रहा है.
रूस के विमानन निगरानीकर्ता ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि पायलट ने पक्षी के टकराने के बाद आपातकालीन लैंडिंग करने का फैसला किया था, लेकिन अधिकारियों ने तुरंत यह नहीं बताया कि विमान समुद्र पार क्यों गया. CNN के अनुसार, दक्षिणी रूस में ड्रोन हमलों के तुरंत बाद यह दुर्घटना हुई. मीडिया हाउस ने बताया कि यूक्रेन से ड्रोन अटैक को देखते हुए इन क्षेत्रों के पहले से हवाई अड्डे बंद हैं. वहीं, अजरबैजानी फ्लाइट के उड़ान वाले रास्ते के निकटतम रूसी हवाई अड्डे को बुधवार सुबह बंद कर दिया गया था.
वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट में ब्रिटेन के स्वतंत्र विमानन सुरक्षा फर्म ऑस्प्रे फ्लाइट सॉल्यूशंस ने बताया कि विमान को संभवतः रूसी सैन्य वायु-रक्षा प्रणाली द्वारा मार गिराया गया था. मलबे का वीडियो और दक्षिण-पश्चिम रूस में हवाई क्षेत्र सुरक्षा वातावरण के आसपास की परिस्थितियां इस बात की संभावना को दर्शाती हैं कि विमान को किसी प्रकार की एंटी-एयरक्राफ्ट फायर से मारा गया हो.
रूसी मिसाइल ने मार गिरायारायटर्स के हवाले से अजरबैजान की जांच टीम की जानकारी रखने वाले सूत्र ने बताया कि प्रारंभिक रिजल्ट से पता चला है कि विमान रूसी पैंटिर-एस वायु रक्षा प्रणाली (Pantsir-S Air Defence System) द्वारा मारा गया था. सूत्र ने कहा कि ग्रोज़्नी में प्रवेश करते समय इलेक्ट्रॉनिक वॉर सिस्टम ने इसपर अटैक किया गया था. सूत्र ने कहा, ‘कोई भी यह दावा नहीं करता है कि यह जानबूझकर किया गया था. हालांकि, स्थापित तथ्यों को ध्यान में रखते हुए, बाकू को उम्मीद है कि रूसी पक्ष अजरबैजानी विमान को मार गिराने की बात कबूल करेगा.’
गलत अटकलें हैरूस ने सभी दावों को गलत करार देते हुए बयान जारी किया है साथ ही क्रेमलिन की ओर से कहा गया है कि वह हर जांच में साथ देंगे. रूस ने कहा, ‘अटकलें लगाना गलत है.’ क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने गुरुवार को कहा, ‘विमान दुर्घटना के कारणों की जांच चल रही है और इसके निष्कर्ष आने से पहले अटकलें लगाना गलत है.’ यूक्रेनी मीडिया ने कहा कि सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों द्वारा गिराया गया है. वीडियो में धड़ में विमान के टेल में अटैक की निशान देखे गए हैं.
Tags: America News, Russia, World news
FIRST PUBLISHED : December 27, 2024, 08:03 IST