Tech

मात्र 12 हज़ार रुपये में मिल रहा है 18000 वाला Samsung का गजब फोन, ताबड़तोड़ होने लगी बिकी- buy this amazing phone only at 12000 rupees original price 18 thousand deal discount like never before

अगर आप कोई अच्छा फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अमेज़न पर बेहतरीन मौका दिया जा रहा है. अमेज़न पर ग्राहकों को कुछ ऐसे डिस्काउंट मिल जाएंगे, जिसकी मदद से अच्छी बचत की जा सकती है. यहां बात कर रहे हैं सैमसंग गैलेक्सी M14 5G के बारे में. यहां ऑफर बैनर से मालूम हुआ है कि सैमसंग गैलेक्सी को ग्राहक 17,990 रुपये के बजाए 12,490 रुपये में खरीदा जा सकता है. खास बात ये है कि एक्सचेंज ऑफर के तहत ग्राहक इस फोन को 11,800 रुपये के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. साथ ही कई बैंक ऑफर के तहत भी फोन पर अच्छी छूट पाई जा सकती है.

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी M14 5G में 6.6 इंच का PLS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो फुल HD+ रेजोलूशन के साथ आता है. इसकी स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है.

ये भी पढ़ें-गर्मी में तेजी से भागता है बिजली बिल मीटर, 5 आदत बदलेंगे तो राहत के साथ आधा हो जाएगा खर्च!

सैमसंग का ये फोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 13 पर काम करता है. फोन 6GB रैम + 128GB तक के स्टोरेज के साथ आता है. कंपनी ने इसमें डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाने का ऑप्शन भी दिया है. ग्राहक इस फोन को सिल्वर, ब्लू और डार्क ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.

इसके अलावा इसमें मैक्रो और डेप्थ शॉट्स के लिए दो 2-मेगापिक्सल सेंसर के साथ ऐड किया गया है. फोन में सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है. इसका कैमरा 1080p रेज़ोलूशन तक के वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है.

ये भी पढ़ें- गर्मी में ये 5 काम किए बिना भूलकर भी ON न करें AC, बर्बाद हो जाएंगे पैसे, तबाह होगा कमरा

पावर के लिए फोन में 6000mAh की बैटरी मिलती है, जो कि 25W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के सपोर्ट के साथ आती है. कंपनी ने अब तक अपने बजट फोन में 15W तकनीक की पेशकश की है. जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने फोन के रिटेल बॉक्स में चार्जर नहीं दिया है.

Tags: Mobile Phone

FIRST PUBLISHED : April 20, 2024, 07:50 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj