उर्दू में किया बीएड, सेल्फ स्टडी के दम पर RPSC में हासिल की 3 रैंक, अब रहमत बानो को मिला ये बड़ा पद

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 19, 2025, 15:54 IST
रहमत ने राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर 2023 भर्ती में तीसरा स्थान हासिल किया. खास बात यह है कि रहमत को यह सफलता सेल्फ स्टडी के दम पर मिली है. देखिए खबर X
रहमत बानो
हाइलाइट्स
रहमत बानो बनी असिस्टेंट प्रोफेसर, महिला वर्ग में प्रथम स्थान.रहमत ने सेल्फ स्टडी से सफलता हासिल की.पहले ही प्रयास में रहमत का सलेक्शन हुआ.
चूरू. कहते है मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती और इसी को सच कर दिखाया है चूरू के अगुणा मोहल्ला निवासी रहमत बानो ने. रहमत राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की ओर से आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर 2023 भर्ती में ऑल राजस्थान तीसरे स्थान पर रही, जबकि महिला वर्ग में उन्होंने प्रथम स्थान हासिल किया.
चार बहनों में तीसरे नंबर की ‘रहमत’ ने बी.एड और उर्दू से एमए कर रखा है. पिता खादिम अली स्वयं भी शिक्षक हैं, जबकि मां हाउस वाइफ है. खास बात यह है कि रहमत ने सेल्फ स्टडी के दम पर सफलता हासिल की. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वालों के लिए रहमत कहती हैं अगर लक्ष्य के लिए शिद्दत से मेहनत की जाए तो आपको सफलता जरूर मिलेगी. रहमत बताती हैं उन्होंने एक साल तक प्रतिदिन सात से आठ घंटे पढ़ाई करी. सोशल मीडिया से दूरी रखी. माता-पिता ने, खासकर पिता ने खूब सहयोग किया. बिना कोचिंग और सेल्फ स्टडी से यह मुकाम हासिल किया.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Budget 2025: जयपुर को मिली बड़ी सौगात, जल्द अंबाबाड़ी से सीतापुरा तक दौड़ेगी मेट्रो, लोग बोले धन्यवाद
पहले ही प्रयास में हुआ सलेक्शनरहमत की इस सफलता पर आज पूरे परिवार को गर्व है वहीं रहमत ने बताया कि यह उनका पहला प्रयास था और उन्होंने 10वीं कक्षा करने के बाद ही तय कर लिया था कि असिस्टेंट प्रोफेसर बनना है. इसके लिए पिता के साथ- साथ परिवार के अन्य लोगों ने भी सफलता के लिए खूब प्रेरित किया. पूरा ध्यान सिर्फ पढ़ाई पर लगाया. रहमत ने कहा अपने लक्ष्य को हासिल कर सकूं, इसके लिए मां ने भी मुझे घर के कामों से दूर रखा. वहीं, पिता ने कहा कि कामयाब होने के लिए मेहनत करनी पड़ती है रहमत की अपने लक्ष्य के लिए मेहनत को देख वह काफी उत्साहित है.
Location :
Churu,Churu,Rajasthan
First Published :
February 19, 2025, 15:54 IST
homecareer
उर्दू में किया बीएड, रहमत बानो ने सेल्फ स्टडी कर RPSC में हासिल की 3 रैंक