Entertainment

B.Tech ड्रॉप आउट, ₹1.35 लाख का iPhone, ₹50 हजार का Apple स्‍मार्टवॉच, कमाई का तरीका जान घूम जाएगा माथा – Btech drop out rupees 135000 iphone 50000 k rupees apple watch punjabi singer diljit dosanjh coldplay band

नई दिल्‍ली. पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का नाम आज हर किसी की जुबान पर है. वह देश के साथ ही विदेशों में जाकर भी लाइव कंसर्ट करते हैं. उनके कार्यक्रम की लोकप्रियता को इसी से समझा जा सकता है कि दिल्‍ली के जवाहर लाल नेहरू स्‍टेडियम में उनका लाइव कंसर्ट होना है. उससे पहले एक बड़ी खबर सामने आई है. दिलजीत दोसांझ के लाइव कंसर्ट का फेक टिकट बेचकर लाखों रुपये की कमाई का भंडाफोड़ किया गया है. लाइव कंसर्ट का फर्जी टिकट बेचने वाले मास्‍टरमाइंड को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी फर्जीवाड़े से की गई कमाई से लग्‍जरी आइटम खरीदता था. पुलिस ने उसको लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है.

दिलीजीत दोसांझ का दिल्‍ली में 26 अक्‍टूबर को जवाहरलाल नेहरू स्‍टेडियम में लाइव कंसर्ट होना है. इसके लिए टिकट भी बेचे जा रहे हैं. इस बीच पुलिस को फेक टिकट बेचे जाने की शिकायत मिली. एक्टिव हुई दिल्‍ली पुलिस ने कौशिक राज नाम के शख्‍स को गिरफ्तार किया है. दरअसल, दिलजीत दोसांझ फ्रीलांस इवेंट मैनेजर के तौर पर काम करता है. कौशिक राज पर लाइव कंसर्ट का फर्जी टिकट बेचने का आरोप लगाया गया था. ‘द हिन्‍दू’ की रिपोर्ट के अनुसार, नेब सराय के एक शख्‍स ने कौशिक राज के खिलाफ दिल्‍ली पुलिस में श‍िकायत दी थी. उसे मंगलवार को निजामुद्दीन रेलवे स्‍टेशन से गिरफ्तार किया गया.

आसमान में ‘मौत’ के 120 मिनट…पायलट ने नहीं खोया हौसला, फ्लाइट की सेफ लैंडिंग करवाकर ही लिया दम

FIR में आरोपी पर गंभीर आरोपपीड़ित शिकायतकर्ता को जब पता चला कि दिल्‍ली में दिलजीत दोसांझ का कार्यक्रम होने वाला है तो वह टिकट लेने की जुगत में जुट गए. इस दौरान उन्‍हें चंडीगढ़ के अपने एक दोस्‍त से कौशिक राज के बारे में पता चला. बातचती होने के बाद कौशिक ने उन्‍हें टिकट को लेकर आश्‍वस्‍त किया. शिकायत के अनुसार, आरोपी ने ई-मेल से 5 टिकट भेज भी दिए. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके बाद पीड़ित ने अपने परिवार और दोस्‍तों के लिए भी टिकट खरीदने का फैसला किया. पीड़ित ने 11 सितंबर तक विभिन्‍न कैटेगरी में कुल 69 टिकट खरीद डाले. इन टिकटों की कुल कीमत 4,76,870 रुपये थी. कौशिक राज ने इस तह से टिकट बेचकर अच्‍छी कमाई की.

iPhone और Apple स्‍मार्टवॉचटिकट खरीदने के बाद पीड़ित ने जब टिकट को वेरिफाई करने के लिए Paytm इंसाइडर के हेल्‍पलाइन नंबर पर फोन किया तो उन्‍हें पता चला कि उनका टिकट फर्जी है. इसके बाद पीड़ित ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कौशिक राज ने फेक टिकट बेचकर कमाए पैसों से 1,35,000 रुपये का iPhone और 50,000 रुपये का Apple स्‍मार्टवॉच खरीदा. इसके अलावा बेंगलुरु, गोवाऔर मुंबई के लग्‍जरी क्‍लब और होटल्‍स में जमकर मौज-मस्‍ती की. फिलहाल कौशिक राज से आगे की पूछताछ की जा रही है.

Tags: Delhi news, Delhi police, Diljit Dosanjh, National News

FIRST PUBLISHED : October 16, 2024, 15:54 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj