JEE में रैंक 98, टॉप रैंकिंग गर्ल में शुमार, IIT Delhi से B.Tech, अब स्विट्जरलैंड में करती हैं ये काम

Last Updated:April 12, 2025, 12:48 IST
JEE IIT Success Story: अगर आप लाइफ में सफल होना चाहते हैं, तो कमियों से लड़कर अपना अलग रास्ता अख्तियार करना होगा. ऐसी ही कहानी एक लड़की की है, जिन्होंने जेईई में 98वीं रैंक ही नहीं लड़कियों में भी टॉपर रही हैं.
JEE IIT Success Story: जेईई में 98वीं रैंक हासिल की हैं.
JEE Success Story: जीवन में सफलता की ओर तभी बढ़ते हैं, जब कमियों से दूर भागने के बजाय उससे लड़कर अपना रास्ता निकालते हैं. तब जाकर आप सफलता की पहली सीढ़ी चढ़ना शुरू कर देते हैं. इसके बाद आपको आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है. ऐसे ही एक लड़की ने कोविड महामारी में अपनी पढ़ाई को रूकने नहीं दिया और अंतत: वह जेईई की परीक्षा को पास करने में सफल रहीं. इसके साथ ही इस परीक्षा में उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 98 हासिल की हैं. साथ ही लड़कियों में टॉप करके इतिहास रच दी हैं. जिनके बारे में बता रहे हैं, उनका नाम काव्या चोपड़ा (Kavya Chopra) है.
लड़कियों में रहीं टॉपरजेईई एडवांस्ड 2021 की परीक्षा में देशभर की लड़कियों में पहला स्थान हासिल करने वाली काव्या चोपड़ा दिल्ली के राजौरी गार्डन की रहने वाली हैं. काव्या ने साल की शुरुआत में जेईई (मेन) में पूरे 300 में से 300 अंक हासिल किए थे. यानी उनकी तैयारी शुरू से ही ज़बरदस्त रही है. उनके लिए यह एक लंबी लेकिन सफल यात्रा रही है. जेईई (एडवांस्ड) के बाद के 15 दिन उनके लिए बहुत टेंशन भरे थे. उन्हें रैंक को लेकर चिंता थी. लेकिन जैसे ही रिज़ल्ट देखा, उनकी मेहनत सफल हो गई.
12वीं में 97.2% अंककाव्या चोपड़ा शुरू से पढ़ाई में होशियार थी. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल से पूरी की हैं. वह कक्षा 12वीं में 97.2% अंक हासिल की. इसके बाद जेईई की परीक्षा को पास करके वह आईआईटी दिल्ली में दाखिला लिया. महामारी ने ज़िंदगी को बदल दिया, लेकिन उनकी पढ़ाई पर असर नहीं पड़ा. कोविड के चलते स्कूल भले ही ऑनलाइन हो गए थे, लेकिन काव्या ने उसे रुकावट नहीं बनने दिया. काव्या की मां गणित की टीचर हैं जबकि पिता सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं.
स्विट्जरलैंड में करती हैं ये कामजेईई एडवांस्ड में 98वीं रैंक लाने वाली काव्या चोपड़ा ने आईआईटी दिल्ली से कंप्यूटर साइंस में बीटेक की डिग्री हासिल की हैं. इसके बाद वह क्वाडेआई कंपनी में सिस्टम इंटर्न के तौर पर काम किया है. लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार फिलहाल अभी वह ETH ज्यूरिख, स्विट्जरलैंड में बतौर रिसर्च असिस्टेंट के तौर पर काम कर रही हैं.
ये भी पढ़ें…JEE Main सेशन 2 आंसर की jeemain.nta.nic.in पर जारी, ऐसे आसानी से करें डाउनलोड
First Published :
April 12, 2025, 12:48 IST
homecareer
JEE में रैंक 98, IIT Delhi से B.Tech, अब स्विट्जरलैंड में करती हैं ये काम