Rajasthan

B.Tech Vs B.E: 99% लोगों को नहीं पता होता बीटेक और बीई में अंतर? कौन सा कोर्स दिलाता है लाखों की सैलरी?

BE and B. Tech Difference in Hindi: अक्सर जब इंजीनियरिंग की पढ़ाई की बात चलती है, तो दो कोर्सेज का जिक्र आता है: पहला बीई, जिसका फुल फॉर्म है बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग, और दूसरा बीटेक, जिसे बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी कहा जाता है. दोनों कोर्स एक समान लगते हैं। ऐसे में बहुत सारे लोग बीई और बीटेक को लेकर कन्फ्यूज रहते हैं. अब सवाल यह उठता है कि दोनों के बीच अंतर क्या है?

तो क्या होता है अंतर?बीटेक और बीई दोनों कोर्स की समयावधि 4 साल होती है, और दोनों में आठ सेमेस्टर होते हैं. असल में, बीटेक और बीई के बीच जो बेसिक अंतर है, वह यह है कि बीई को नॉलेज-बेस्ड कोर्स माना जाता है. बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (BE) के कोर्स में थ्योरी पर अधिक जोर दिया जाता है. अधिक नॉलेज-ओरिएंटेड होने के कारण इसके सिलेबस और करिकुलम में बार-बार बदलाव नहीं किया जाता है. बिट्स पिलानी, अन्ना यूनिवर्सिटी, एनएसआईटी जैसे कुछ लोकप्रिय संस्थान बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग कराते हैं.

अगर बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (B.Tech) की बात करें, तो इस कोर्स में थ्योरी की बजाय प्रैक्टिकल नॉलेज पर अधिक फोकस किया जाता है. इसे इंडस्ट्रियल-ओरिएंटेड कोर्स माना जाता है, इसलिए समय-समय पर इसके सिलेबस और करिकुलम में अपडेट्स होते रहते हैं. IITs, NITs, DTU आदि संस्थान इंजीनियरिंग में बीटेक का कोर्स ही कराते हैं. इस तरह सरल भाषा में कहा जा सकता है कि B.Tech की डिग्री टेक्नोलॉजी-ओरिएंटेड होती है, जबकि BE की डिग्री नॉलेज-ओरिएंटेड होती है. बीई कोर्स के दौरान स्टूडेंट्स को इंजीनियरिंग के हर पहलू को गहराई से समझने का मौका मिलता है, जबकि बीटेक में उन्हें विज्ञान के तकनीकी पहलुओं और एप्लिकेशंस के बारे में गहनता से जानने का अवसर मिलता है.

कहां होता है B.E और कौन कराता है B.Tech?विश्वविद्यालय या कॉलेज ऐसी जगहें होती हैं जहां से आप आर्ट्स, साइंस, इंजीनियरिंग समेत कई प्रोफेशनल कोर्सेज कर सकते हैं. यहां से कई तरह के डिग्री कोर्स संचालित होते हैं। जो कॉलेज इंजीनियरिंग के साथ अन्य विषयों की भी पढ़ाई कराते हैं, वहां बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (B.E) का कोर्स ही कराया जाता है. जो कॉलेज सिर्फ इंजीनियरिंग की पढ़ाई कराते हैं, वहां बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (B.Tech) का कोर्स कराया जाता है हालांकि, यह जान लेना भी जरूरी है कि दोनों डिग्रियों को समान माना जाता है. बीटेक और बीई दोनों ही बराबर माने जाते हैं.

किस डिग्री के बाद मिलती है ज्यादा सैलरी?बीटेक और बीई, दोनों करने के बाद उम्मीदवारों को अलग-अलग कोर्सेज के हिसाब से नौकरियां मिलती हैं. दोनों में से कोई भी डिग्री होने पर प्राइवेट कंपनियों में नौकरी के भरपूर अवसर होते हैं. दोनों में से कोई भी कोर्स करके सरकारी, प्राइवेट और PSU सहित विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी पाई जा सकती है. हालांकि, बीटेक और बीई के बारे में यह स्पष्ट रूप से जान लेना जरूरी है कि सैलरी और पैकेज इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपने किस संस्थान से डिग्री ली है. अगर आपने आईआईटी से बीटेक किया है, तो जाहिर सी बात है कि कंपनियां आपको हाथों-हाथ लेंगी. विदेशों में अच्छे संस्थानों से बीई और बीटेक करने वालों को 1-1 करोड़ का पैकेज मिलता है. हाल ही में, ट्रिपल आईटी प्रयागराज से बीटेक करने वाले एक स्टूडेंट को न्यूयॉर्क की एक कंपनी ने 1 करोड़ 2 लाख रुपये का पैकेज ऑफर किया है. इसी तरह, 6 स्टूडेंट्स को 85 लाख तक का पैकेज मिला है.

Tags: Admission Guidelines, Education, Education news, Iit, IIT alumnus, IIT BHU, Iit kanpur, Iit roorkee, Mechanical engineer

FIRST PUBLISHED : October 9, 2024, 13:32 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj