Baahubali The Epic Review, ‘बाहुबली: द एपिक’ ने रिलीज होते ही मचाया तहलका, दर्शक बोले- फुल पैसा वसूल है फिल्म

Last Updated:October 31, 2025, 12:19 IST
Baahubali The Epic First Movie Review: एसएस राजामौली की ‘बाहुबली: द एपिक’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. लोग इसे मूवी को देखकर खुशी से झूम उठे हैं. दर्शकों का कहना है कि ऐसी फिल्म दोबारा नहीं बनने वाली है.
10 सालों के बाद बाद थिएटर्स में फिर लौटी ‘बाहुबली’.
नई दिल्ली. भारतीय सिनेमा की कल्ट फिल्म ‘बाहुबली’ एक दशक बाद फिर से सिनेमाघरों में लौट आई है. एसएस राजामौली के डायरेक्शन में बनी यह मूवी इस बार ‘बाहुबली: द एपिक’ नाम से 31 अक्टूबर, 2025 को रिलीज हुई है. यह 4 घंटे लंबा री-एडिटेड वर्जन है, जिसे ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ और ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ को जोड़कर एक फिल्म बनाई गई है.
अमेरिका में हुए प्रीमियर के बाद ‘बाहुबली: द एपिक’ के शुरुआती रिव्यूज आने लगे हैं. दर्शकों को यह फिल्म बेहद अद्भुत लग रही है, और इसे शानदार सिनेमाई अनुभव बताया है. फिल्म की एडवांस बुकिंग को भी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली, जो इस बात की पुष्टि करती है कि ‘बाहुबली’ का जादू दस साल बाद भी दुनियाभर के दर्शकों को मोहित कर रहा है.
Overseas audiences are going gaga over The Epic. Letterboxd reviews are just lit! 🔥🔥🔥Raving responses from International Premieres. 💥



