Baal Continues Due To Kangana’s Statement, Now Complaint Filed In Vais – कंगना के बयान से बबाल जारी, अब वैशाली नगर में परिवाद दर्ज

कोतवाली में भी हो चुका है परिवाद दर्ज

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत के हाल की में देश की आजादी को लेकर दिए गए बयान पर राजस्थान में बवाल मच गया है । कंगना रनौत की ओर से दिए गए बयान पर कांग्रेसी नेताओं ने विरोध शुरू कर दिया है । पद्मश्री सम्मान मिलने के बाद कंगना रंनौत की ओर से दिए गए बयान को लेकर वैशाली नगर थाने में कंगना रानौत के खिलाफ परिवाद दर्ज करवाया गया है। जिसमें बताया कि भारतीय स्वतंत्रता आदोलन वर्षो का संघर्ष है। लाला लापत राय, बाल गंगाधर तिलक और विपिन चंद्र पाल की जोडी बाल पाल और लाल के नाम से प्रतिष्ठित है। के द्वारा अंग्रेजी दमनकारी कानूनों का विरोध किया गया। शहीदे आजम भगत सिंह ने वर्ष 1931 में हंसते हंसते अपनी जान फांसी के फंदे को चूमते हुए दी। ताकि देश को आजादी मिल सके। इस तरह की कई महान विभूतियों की वजह से स्वतंत्रता मिली। भीख में मिली स्वतंत्रता कहना अपने आप में गंभीर कृत्य है और राष्ट्र विरोधी हैं। कंगना का यह बयान राष्ट्र के खिलाफ है और यह स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान है । उन्होंने कहा कि कंगना ने बयान में कहा था कि भारत को 1947 में आजादी भीख में मिली थी, असली आजादी तो 2014 में मिली है । उन्होंने इसे शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान बताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है ।आपको बता दें कि इससे पहले भी जयपुर हैरिटेज महिला कांग्रेस अध्यक्ष रानी लुबना के नेतृत्व में महिला कांग्रेस कार्यकर्ता कोतवाली थाने पहुॅची और कंगना रनौत के खिलाफ परिवाद दर्ज कराया ।