Baba Siddique Murder Case Live: बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में सवाल ही सवाल, आरोपी धर्मराज कश्यप की नहीं गली दाल, टेस्ट में निकला बालिग
मुंबई: महाराष्ट्र में बाबा सिद्दीकी मर्डर केस से खलबली मची हुई है. एक ओर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है तो दूसरी ओर बाबा सिद्दीकी हत्याकांड ने राज्य का पारा बढ़ा दिया है. बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. अजित पवार गुट वाली एनसीपी के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या की गुत्थी अब तक अनसुलझी है. शनिवार की शाम को मुंबई के बांद्रा में तीन लोगों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी. हमलावरों ने विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर बांद्रा ईस्ट के निर्मल नगर में कोलगेट ग्राउंड के पास गोली मारी थी. इस मामले में अब तक तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. वहीं, पुलिस अब तक यह पता नहीं लगा पाई है कि आखिर बाबा सिद्दीकी को मारने के पीछे मकसद क्या था? बाबा सिद्दीकी की हत्या ऐसे वक्त में हुई है, जब महाराष्ट्र में किसी भी वक्त विधानसभा चुनाव की मुनादी हो सकती है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आज और कल में कभी भी चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है. तो चलिए जानते हैं बाबा सिद्दीकी हत्याकांड से जुड़े लेटेस्ट अपडेट और महाराष्ट्र में क्या है सियासी हलचल.
अधिक पढ़ें …