World

Baba Vanga 2026 Predictions | Alien invasion in 2026 | World War 3 in 2026 | AI takeover in 2026 | natural calamities cover 8 percent earth in 2026 | 2026 saal kaisa hoga

Last Updated:November 21, 2025, 22:30 IST

Baba Vanga 2026 Predictions: बाबा वेंगा ने आने वाले साल के लिए भयानक भविष्यवाणियां कर दी हैं, जिसमें विश्व युद्ध के खौफ से लेकर आसमान से आने वाली मुसीबत तक शामिल है. उन्होंने AI की ताकत से भी इंसानों को सतर्क किया है.बाबा वेंगा 2026 भविष्यवाणी, आसमान से उतरेगा खतरा, कैसा होगा तीसरा विश्व युद्धबाबा वेंगा भविष्यवाणी

2026 आने में बस कुछ ही दिन बचे हैं और सेलीब्रेशन मूड के साथ-साथ लोगों को आने वाले साल की चिंता भी सता रही है. जहां एक तरफ मंगल का साल तबाहियों से भरा रहा और अपने पीछे कई अनिश्चितताएं छोड़ कर जा रहा है, वहीं दुनिया के लिए आने वाला सूर्य का साल भी कुछ आसान नहीं होगा. 2026 को लेकर बाल्कन की नास्त्रेदमस के नाम से मशहूर बाबा वेंगा की भविष्यवाणी सामने आई है. जिसके मुताबिक इस बार सबसे बड़ा खतरा आसमान से आने वाला है. सिर्फ यही नहीं AI की वजह से भी कुछ ऐसा होने वाला है, जो इंसानों के लिए डरावने सपने से कम नहीं होगा.

2026 में आएंगी ये मुसीबतें

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी में AI की बढ़ती ताकत दिखाई गई है और एलियन के खतरे के बारे में चेताया गया है. 2026 के लिए वेंगा ने चेतावनी दी थी कि इस साल बड़ी-बड़ी प्राकृतिक आपदाओं से दुनिया दहल जाएगी. बार-बार भूकंप से धरती कांपेगी और जगह-जगह ज्वालामुखी फटेगा.

भविष्यवाणी में क्लाइमेट चेंज से होने वाली तबाही के बारे में चेतावनी जारी की है. बाबा वेंगा की भविष्यवाणी में चेताया गया है कि आने वाले साल धरती का कम से कम सात से आठ प्रतिशत हिस्सा आपदाओं से जूझेगा.

World War 3

बाबा वेंगा ने 2026 के लिए सबसे बड़ी भविष्यवाणी करते हुए वर्ल्ड वॉर-3 का संकट भी देख लिया है. उन्होंने बताया है कि आने वाले साल में दुनिया के सबसे पावरफुल देशों के बीच में तनाव की स्थित देखने को मिलेगी, जिसकी वजह से ग्लोबल युद्ध की स्थित बन जाएगी.

AI Takeover

इसके अलावा उन्होंने 2026 में AI खतरे से भी चेताया है. बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के मुताबिक AI इतना एडवांस हो जाएगा कि इंसानों के कंट्रोल से बाहर जा सकता है. जिसकी वजह से बड़ा खतरा पैदा होने के चांसेस हैं.

Alien Contact

बाबा वेंगा ने 2026 में एलियन अटैक को लेकर भी भविष्यवाणी की है. उन्होंने बताया है कि 2026 वो साल होगा जब सबसे पहली बार एलियन्स के साथ संपर्क हो सकता है, ये सब साल के आखिरी महीनों में होने वाला है. उन्होंने धरती के आस-पास स्पेसक्राफ्ट मंडराने की भी चेतावनी दी है.

बता दें कि बाबा वेंगा का असली नाम वेंजेलिया पांडेवा गुश्टेरोवा था, जो 1911 में पैदा हुई थीं. उन्हें बाल्कन का नास्त्रेदमस भी कहा जाता है. बागा वेंगा की मृत्यु 1996 में हो गई थी लेकिन उन्होंने पहले ही दुनिया की कई बड़ी घटनाओं की भविष्यवाणी की थी, जो आगे जाकर सही साबित हुईं. बाबा वेंगा की ने द्वितीय विश्व युद्ध, राजकुमारी डायना की मौत और 9/11 अटैक तक की सटीक भविष्यवाणी कर दी थी. उन्होंने 2025 में विमान दुर्घटना और ग्लोबल तनावों के बारे में भी चेताया था, जो सही साबित हुई.

First Published :

November 21, 2025, 22:30 IST

homeworld

बाबा वेंगा 2026 भविष्यवाणी, आसमान से उतरेगा खतरा, कैसा होगा तीसरा विश्व युद्ध

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj