Babar Azam breaks Virat Kohli record in T20Is: बाबर आजम ने तोड़ा टी20 में विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड

Last Updated:November 02, 2025, 11:35 IST
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम टी20 दमदार वापसी करते हुए एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. बाबर आजम ने सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर के मामले में विराट कोहली को अब पीछे छोड़ दिया है.
बाबर आजम ने तोड़ा टी20 में तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड
नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने कमाल कर दिया. पहले दो मैच में फ्लॉप रहने के बाद बाबर ने तीसरे टी20 में दमदार वापसी की और 47 गेंद में 68 रनों की पारी खेली. टी20 क्रिकेट में बाबर ने ये 37वां अर्धशतक लगाया था. इसके साथ ही बाबर ने टी20 फॉर्मेट में विराट कोहली के एक बड़े रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. दरअसल बाबर आजम अब टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर के मामले में विराट कोहली से आगे निकल गए हैं.
विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में 38 फिफ्टी और 1 सेंचुरी लगाई है. इस तरह उनके नाम इस फॉर्मेट में 39 फिफ्टी प्लस स्कोर दर्ज है, लेकिन बाबर आजम ने टी20 में 37 फिफ्टी लगाने के साथ 3 सेंचुरी भी लगाई है. ऐसे में अब बाबर के नाम टी20 में 40 फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.
बाबर ने रोहित शर्मा का भी रिकॉर्ड तोड़ा
सिर्फ विराट कोहली ही नहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में बाबर आजम ने रोहित शर्मा के भी एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने का कारनामा किया है. बाबर आजम ने टी20 इंटरनेशनल में रनों के मामले में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है. बाबर आजम के 131 मैचों में 4302 रन हो गए हैं. वहीं इस फॉर्मेट में रोहित शर्मा के नाम 159 मैचों में 4231 रन दर्ज है. इस तरह बाबर आजम ने टी20 क्रिकेट में एक नया कीर्तिमान अपने नाम किया है.
पाकिस्तान ने 2-1 से जीता सीरीज
वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज की बात करें तो पाकिस्तान ने इसे 2-1 से अपने नाम किया. सीरीज का पहला मैच साउथ अफ्रीका ने जीता था, लेकिन दूसरे मैच में पाकिस्तान ने दमदार वापसी करते हुए सीरीज 1-1 से बराबर की. वहीं तीसरे और निर्णायक मैच में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 4 विकेट से हरा दिया. तीसरे मुकाबले की बात करें तो साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 139 रन का स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में पाकिस्तान ने 6 गेंद रहते ही 140 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया.
Jitendra Kumar
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 02, 2025, 11:35 IST
homecricket
रोहित के बाद बाबर ने तोड़ा अब विराट का रिकॉर्ड, टी20 में किया ये कारनामा!



