Sports

Babar Azam comeback to Pakistan ODI squad: बाबर आजम की पाकिस्तान के वनडे टीम में वापसी

लाहौर: पूर्व कप्तान बाबर आजम और तेज गेंदबाज नसीम शाह की साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज और अगले महीने श्रीलंका तथा जिम्बाब्वे के साथ होने वाली त्रिकोणीय सीरीज के लिए पाकिस्तान की टी20 टीम में वापसी हुई है. पिछले साल दिसंबर से टी20 प्रारूप से बाहर चल रहे बाबर और नसीम के अलावा युवा आक्रामक बल्लेबाज अब्दुल समद की भी टीम में वापसी हुई है. पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 इंटरनेशनल सीरीज 28 अक्टूबर से एक नवंबर तक रावलपिंडी और लाहौर में खेली जाएगी. त्रिकोणीय सीरीज भी 17 से 29 नवंबर तक इन्हीं स्थलों पर आयोजित की जाएगी.

वर्तमान में रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में दूसरा टेस्ट खेल रहे पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका चार से आठ नवंबर तक फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम में होने वाली तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज में भी भाग लेंगे. इसके बाद 11 से 15 नवंबर तक रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की एक और एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी.

वनडे टीम में भी नसीम और बाबर आजम

नसीम और बाबर पाकिस्तान की एकदिवसीय टीम में भी शामिल हैं. चयनकर्ताओं ने अनुभवी सलामी बल्लेबाज फखर जमां और कलाई के स्पिनर सुफयान मुकीम को नजरअंदाज किया है. विकेटकीपर बल्लेबाज उस्मान खान को भी टीम में जगह मिली है लेकिन मुहम्मद हारिस टी20 टीम से बाहर हो गए हैं.

रहस्यमयी स्पिनर उस्मान तारिक टी20 इंटरनेशनल टीम में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें पदार्पण का इंतजार है. एकदिवसीय टीम में फैसल अकरम, हारिस राऊफ और हसीबुल्लाह की वापसी हुई है.

टी20 इंटरनेशनल टीम: सलमान अली आगा (कप्तान), अब्दुल समद, अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद सलमान मिर्जा, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान, उस्मान तारिक.

रिजर्व: फखर जमां, हारिस राऊफ, सुफियान मोकिम

एकदिवसीय टीम: शाहीन शाह अफरीदी (कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फैसल अकरम, फखर जमां, हारिस राऊफ, हसीबुल्लाह, हसन नवाज, हुसैन तलत, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, सईम अयूब, सलमान अली आगा.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj