Babar Azam dismissed on duck in first T20I against South Africa: बाबर आजम सिर्फ 2 गेंद में बिना खाता खोले हुए आउट.

Last Updated:October 29, 2025, 05:40 IST
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में वापसी करने वाले अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम सिर्फ 2 गेंद में आउट हो गए. इस तरह लंबे समय बाद टी20 फॉर्मेट में उनकी वापसी शर्मनाक रही.
बाबर आजम कमबैक मैच में डक पर हुए आउट
रावलपिंडी: पाकिस्तान क्रिकेट में किंग कहे जाने वाले अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम टी20 इंटरनेशनल के अपने कमबैक मैच में सिर्फ दो गेंद में फजीहत करा ली. रावलपिंडी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में बाबर आजम सिर्फ 2 गेंद में बिना खाता खोले हुए अपना विकेट गंवा बैठे. बाबर आजम करीब एक साल बाद पाकिस्तान की टी20 टीम में वापसी करते हुए मैदान पर उतरे थे, लेकिन उन्होंने एक बार फिर अपने घटिया खेल से सबको निराश कर दिया. बाबर को कॉर्बिन बॉश ने रीजा हेंडरिक्स के हाथों कैच आउट कराया.
सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं, बाबर ने फील्डिंग में भी पाकिस्तान का काम खराब किया. बाबर आजम ने मैच में कप्तान शाहीन अफरीदी की गेंद पर 17वें ओवर में जॉर्ड लिंडे का एक आसान सा कैच भी छोड़ था। पहले कैच और फिर बैटिंग में शून्य पर आउट होने के बाद बाबर आजम की सोशल मीडिया पर खूब फजीहत हो रही है.
55 रन से हारी पाकिस्तानी टीम
वहीं पहले टी20 मैच के रिजल्ट की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान ने 55 रन से उसके घर में रौंद दिया. इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के खेल में 9 विकेट के नुकसान पर 194 रन का स्कोर खड़ा किया था. साउथ अफ्रीका की तरफ से बल्लेबाजी में ओपनर बल्लेबाज रीजा हेंडरिक्स ने 40 गेंद में 60 रनों की दमदार पारी खेली. इसके अलावा जॉर्ज लिंडे ने तूफानी अंदाज में 22 गेंद में 36 रनों की पारी खेली, जबकि टोनी डी जॉर्ज ने 16 गेंद में 33 रनों का योगदान दिया.
Jitendra Kumar
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 29, 2025, 05:40 IST
homecricket
किंग के नाम पर कलंक! सिर्फ 2 गेंद में बाबर की हुई फजीहत, कटाई पाकिस्तान की नाक



