बारिश थमी तो कोहरे ने संभाली कमान! झीलों के शहर उदयपुर पर छाई ‘कश्मीर सी ठंडक’, मानसून पैलेस बना आकर्षण का केंद्र

Last Updated:October 29, 2025, 17:51 IST
Udaipur News Hindi : लेकसिटी उदयपुर इन दिनों कोहरे की चादर में लिपटा हुआ है. रविवार रात से हुई बारिश के बाद शहर का मौसम अचानक बदल गया है. पहाड़ियों से लेकर झीलों तक हर ओर धुंध ही धुंध है. ठंडी हवाओं और कोहरे के बीच मानसून पैलेस का नजारा किसी स्वर्ग से कम नहीं लग रहा – मानो राजस्थान में कश्मीर उतर आया हो.
उदयपुर : लेकसिटी उदयपुर में रविवार रात से शुरू हुआ बारिश का दौर मंगलवार तक जारी रहा. बारिश थमने के बाद अब शहर घने कोहरे की चादर में लिपट गया है. ठंडी हवाओं और धुंध भरे मौसम ने माहौल को बिल्कुल कश्मीर जैसा बना दिया है. शहर की पहाड़ियों से लेकर झीलों तक हर जगह चारों ओर सिर्फ कोहरा ही कोहरा नजर आ रहा है.
मंगलवार सुबह से ही शहर में तापमान में गिरावट देखने को मिली. धूप पूरी तरह से गायब रही और हल्की ठंड महसूस होने लगी. कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो गई है, जिससे लोगों को सड़क पर गाड़ी चलाने में भी परेशानी हुई. वहीं, शहर के ऊंचे इलाकों में नमी और कोहरे की वजह से मौसम और भी मनमोहक बन गया.
कोहरे में लिपटा मानसून पैलेससबसे खास नजारा देखने को मिला शहर की सबसे ऊंची पहाड़ी पर स्थित सज्जनगढ़ पैलेस, जिसे लोग मानसून पैलेस के नाम से भी जानते हैं. यहां सुबह से ही बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे. कोहरे ने पूरे इलाके को रहस्यमय बना दिया था. कई जगह विजिबिलिटी मात्र 20 मीटर तक ही रह गई थी. पर्यटक कैमरे में इस नजारे को कैद करने से खुद को रोक नहीं पाए. राजस्थान के कश्मीर कहे जाने वाले उदयपुर की खूबसूरती इस मौसम में देखते ही बन रही है. मानसून पैलेस की बालकनी से झीलों और शहर का दृश्य पूरी तरह कोहरे में लिपटा हुआ नजर आया. कई पर्यटकों ने कहा कि ऐसा नजारा उन्होंने पहले कभी नहीं देखा. हम तो बस घूमने आए थे, पर यहां तो लग रहा है जैसे कश्मीर आ गए हों.
राजस्थान का कश्मीर बना उदयपुरवहीं, स्थानीय लोगों के लिए भी यह मौसम किसी तोहफे से कम नहीं. शहर में हवा की नमी और ठंडक ने एक अलग सुकून भरा एहसास कराया. लोग झील किनारे और फतहसागर पर कोहरे के बीच सुबह की सैर का लुत्फ उठाते नजर आए. मौसम विभाग के अनुसार, उदयपुर में अगले 24 घंटे तक हल्की ठंड और कोहरे का असर जारी रहेगा. तापमान में और गिरावट की संभावना जताई जा रही है. वहीं, साफ आसमान होने के बाद भी सुबह और शाम के समय कोहरा घना रहेगा. लेकसिटी उदयपुर इस समय अपने सबसे खूबसूरत रूप में नजर आ रही है. झीलों के शहर पर छाया यह कोहरा मानो उसे एक बार फिर “राजस्थान का कश्मीर” बना रहा है.
Rupesh Kumar Jaiswal
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन…और पढ़ें
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन… और पढ़ें
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
October 29, 2025, 17:51 IST
homerajasthan
बारिश थमी तो कोहरे ने ली कमान, झीलों का शहर उदयपुर बना मिनी कश्मीर



