‘बाबर आजम अपने लिए खेलते हैं, टीम से कोई मतलब नहीं…’ पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान

Last Updated:February 22, 2025, 19:58 IST
दुबई में भारत के खिलाफ होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले से पहले पाकिस्तान की तैयारियों पर दानिश कनेरिया ने चिंता व्यक्त की. उन्होंने यह भी कहा है कि बाबर आजम टीम के लिए नहीं बल्कि अपने रिकॉर्ड के लिए खेलते हैं…और पढ़ें
किस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने दिया बड़ा बयान.
नई दिल्ली. पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने टीम के बजाय अपनी व्यक्तिगत उपलब्धियों को प्राथमिकता देने के लिए बाबर आजम की आलोचना की और रविवार को दुबई में भारत के खिलाफ होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले से पहले पाकिस्तान की तैयारियों पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान इस मैच के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं है.
कनेरिया ने पीटीआई वीडियो से कहा , ‘‘अगर हम बाबर आजम के बारे में बात करें तो वह अपनी निजी उपलब्धियों के लिए खेल रहे हैं. जब वह दबाव में होते हैं तो अपने आंकड़ों और आईसीसी रैंकिंग को बरकरार रखने पर ध्यान केंद्रित करते हैं. मैंने अर्धशतक बनाया है, मैंने ऐसा किया है. लेकिन आपका टीम के लिए मैच जीतने का इरादा कहां है.’’
कनेरिया ने कहा, ‘‘स्थिति बिल्कुल स्पष्ट है. मुझे नहीं लगता कि इस बार इस मैच को लेकर बहुत अधिक चर्चा हो रही है क्योंकि पाकिस्तान अच्छी क्रिकेट नहीं खेल रहा है जबकि भारत शानदार क्रिकेट खेल रहा है. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी और इसके बाद कई खिलाड़ियों पर सवाल उठाए गए. लेकिन उसने 2025 की शुरुआत शानदार तरीके से की है और इंग्लैंड को करारी शिकस्त देकर चैंपियंस ट्रॉफी में उतरा है. दूसरी तरफ पाकिस्तान का हालिया प्रदर्शन निराशाजनक रहा है.’’
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान आज़म ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में 90 गेंद पर 64 रन बनाए. इस धीमी बल्लेबाजी के लिए उनकी कड़ी आलोचना भी हो रही है. पाकिस्तान यह मैच 60 रन से हार गया था. भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में बांग्लादेश को हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की थी और अब वह अपना विजय अभियान जारी रखकर सेमीफाइनल में जगह सुरक्षित करने की कोशिश करेगा.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 22, 2025, 19:58 IST
homecricket
‘बाबर आजम अपने लिए खेलते हैं, टीम से कोई मतलब नहीं…’ पूर्व क्रिकेटर का बयान