Sports
babar azam resigned from pakistan cricket team captain in all cricket format | Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम में मचा घमासान, बाबर आजम ने दिया कप्तानी से इस्तीफा

नई दिल्लीPublished: Nov 15, 2023 07:36:16 pm
वर्ल्ड कप 2023 में घटिया प्रदर्शन के बाद उठ रहे सवालों के चलते बाबर आजम ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने वनडे ही नहीं क्रिकेट के सभी फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी है।
वर्ल्ड कप 2023 में घटिया प्रदर्शन कर बाहर हो चुकी पाकिस्तान की टीम स्वदेश लौट चुकी है। इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट में बड़ी उथल-पुथल की खबर आ रही है। बाबर आजम ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें निशाना बनाया जा रहा था। अब उनके इस्तीफे के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में बदलाव का दौर शुरू हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पीसीबी ने बाबर आजम पर इस्तीफा देने का दबाव बनाया था।