बाबिल खान की सताई चिंता, तो सपोर्ट में आए हर्षवर्धन राणे, दे डाली नसीहत- ‘उन चीजों से दूर रहना जो…’

Last Updated:May 05, 2025, 01:29 IST
बाबिल खान के इमोशनल वीडियो ने फैंस को परेशान किया, जिसमें वे रोते हुए बॉलीवुड को कोस रहे हैं. एक्टर हर्षवर्धन राणे को बाबिल खान की चिंता सताई, तो उन्होंने अपने तजुर्बे से उन्हें कुछ अहम बातें समझाने की कोशिश की…और पढ़ें
हर्षवर्धन कपूर को सताई बाबिल की चिंता. (फोटो साभार: Instagram@harshvardhanrane)
हाइलाइट्स
बाबिल खान के इमोशनल वीडियो ने फैंस को परेशान किया.हर्षवर्धन राणे ने बाबिल को शराब से दूर रहने की नसीहत दी.बाबिल की टीम ने कहा कि वह सुरक्षित और ठीक हैं.
नई दिल्ली: एक्टर बाबिल खान के इमोशनल वीडियो ने उनके फैंस और करीबियों को परेशान कर दिया है. एक्टर हर्षवर्धन राणे ने बाबिल खान को लेकर अपनी चिंता जाहिर की. उन्होंने इरफान खान के बेटे को खास नसीहत दे डाली. उन्होंने बाबिल खान को न केवल हिम्मत रखने, बल्कि शराब समेत कुछ गलत चीजों से दूर रहने की भी नसीहत दी.
हर्षवर्धन राणे ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर पोस्ट शेयर करके कैप्शन में लिखा, ‘डियर बाबिल आपकी एक्टिंग गॉड गिफ्टेड या जेनेटिक है. आपको उसे बेहतरीन तरीके से आगे बढ़ाना होगा. आप अपना बेस्ट दो.’ एक्टर ने बाबिल को प्रेरित करने के साथ ही उन्हें लाइफ में आगे बढ़ने और कुछ गलत चीजों से दूर रहने की भी नसीहत दी. हर्षवर्धन राणे ने कहा, ‘बाबिल मन लगाकर काम करो और इवेंट्स और पार्टियों से दूर रहो, ताकि परेशान करने वाले लोगों के साथ बातचीत करने से बचा जा सके. मैं किसी फिल्मी परिवार से नहीं हूं, मैंने सीखा है कि अगर आप लोगों को अनुमति नहीं देंगे तो वे आपके साथ बुरा बर्ताव नहीं करेंगे. आपको अपनी बात पर अड़े रहना होगा. प्लीज शराब और ऐसी किसी भी चीज से दूर रहना, क्योंकि ये चीजें कमजोर करती हैं और तुम्हें लंबे समय तक खड़े रहने के लिए ताकत की जरूरत होगी. अपना ख्याल रखो.’
(फोटो साभार: Instagram@harshvardhanrane)
वीडियो का गलत मतलब निकालाबाबिल खान के ब्रेकडाउन वीडियो को लेकर उनकी टीम ने एक ऑफिशियल बयान जारी कर सफाई दी है. बाबिल की टीम का कहना है कि वह एकदम ठीक हैं. बयान के अनुसार, ‘पिछले कुछ सालों में बाबिल खान अपने काम के साथ-साथ मानसिक सेहत के बारे में भी खुलकर बात करते नजर आए. इसके लिए फैंस से उन्हें खूब प्यार भी मिला. अन्य लोगों की तरह बाबिल को भी मुश्किल दिनों से गुजरना पड़ता है, मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. हम उनके फैंस, फॉलोअर्स को भरोसा दिलाना चाहते हैं कि वह सुरक्षित और ठीक हैं. चिंता वाली कोई बात नहीं है. बाबिल के वीडियो का गलत अर्थ निकाला गया.’
7 सितारों का लिया नामबयान में कहा गया है कि क्लिप में बाबिल अपने कुछ साथियों का ईमानदारी से आभार जता रहे थे, जिनके बारे में उनका मानना है कि वे भारतीय सिनेमा में खास योगदान दे रहे हैं. उन्होंने अनन्या पांडे, शनाया कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल, आदर्श गौरव, अर्जुन कपूर और अरिजीत सिंह जैसे कलाकारों का जिक्र करके तारीफ की थी. हम मीडिया और आम जनता से अपील करते हैं कि वे छोटे-छोटे वीडियो क्लिप से अर्थ निकालने के बजाय पूरे वीडियो पर सोचें.
homeentertainment
बाबिल खान की सताई चिंता, तो सपोर्ट में आए हर्षवर्धन राणे, दे डाली नसीहत