बाबू हम मम्मी बोल रहे हैं… 12 घंटे से बोरवेल में आर्यन, एक-एक सेकेंड पड़ रहा भारी, घर वाले बार-बार पूछे रहे

दौसाः राजस्थान के दौसा जिले के पापड़दा इलाके में स्थित काली खाड़ गांव की ढाणी डांगड़ा में पांच वर्षीय आर्यन घर से पास स्थित बोरवेल में गिर गया है. उसको सुरक्षित निकालने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. रात से ही रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. हालांकि अभी तक रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी एनडीआरएफ की टीम को सफलता नहीं मिली है. 5 वर्षीय आर्यन मीणा करीब 120 फीट की गहराई वाले बोरवेल में फंसा हुआ है. दौसा के डीएम देवेंद्र कुमार भी रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिटरिंग करते रहे. बड़ी संख्या में एलएनटी मशीन भी बोरवेल के पास गड्ढा खोदने में जुटी हुई है.
इस बीच एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जो कि बोरवेल के अंदर की है. यह फुटेज डराने वाली है, क्योंकि आर्यन जिस बोरवेल में गिरा है, उसमें पानी मौजूद है. एनडीआरएफ की टीम ने अंदर के हालात को जानने के लिए सीसीटीवी कैमरा बोरवेल के अंदर डाला तो पानी नजर आया. बोरवेल में पानी होने के कारण सीसीटीवी कैमरे को एक बार फिर बाहर निकाला. आर्यन को बचाने की मुहिम जारी है.
घटना को लेकर जिला कलेक्टर ने बताया कि पापड़दा इलाके में स्थित काली खाड़ गांव की ढाणी डांगड़ा में पांच वर्षीय मासूम आर्यन मीना पुत्र जगदीश मीना खेलते समय घर के पास स्थित खुले बोरवेल में गिर गया. बच्चे के बोरवेल में गिरने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. प्रशासनिक अधिकारियों को भी तुरंत घटना को लेकर सूचित किया गया. वहीं सूचना मिलने के बाद जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार यादव, जिला परिषद सीईओ, नांगल राजावतान डीएसपी चारुल गुप्ता, एसडीएम यशवंत मीना, थाना प्रभारी मालीराम, दौसा विधायक डीसी बैरवा सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे.
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मासूम के परिजन लगातार बच्चे को आवाज दे रहे हैं, ताकि वह घबराए नहीं. वहीं आर्यन भी अपने परिजनों को सुनकर जवाब दे रहा है. प्रशासन ने बोरवेल में ऑक्सीजन की नली डाली है, ताकि बच्चे को सांस लेने में तकलीफ ना हो. मासूम की जान बचाने के लिए मौके पर 10 जेसीबी से खुदाई की जा रही है और मिट्टी को हटाने के लिए 10 ट्रैक्टर लगे हुए हैं. आर्यन कुल पांच भाई-बहन है, जिनमें आर्यन सबसे छोटा है. घटना को लेकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
Tags: Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 07:29 IST