Baby care tips: कहीं आपकी छोटी सी लापरवाही बच्चों पर न पड़ जाए भारी, जानें खांसी और कफ से बचाव के घरेलू उपाय – Uttar Pradesh News

Last Updated:October 26, 2025, 15:56 IST
Mau News: मौसम बदलने से बच्चों में खांसी और सांस लेने में परेशानी हो सकती है. बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुमन्त कुमार गुप्ता ने सलाह दी है कि बच्चों को मां का दूध पिलाएं, रूम का टेंपरेचर मेंटेन रखें, और संक्रमित लोगों से बचाएं. लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सक से परामर्श लें.
ख़बरें फटाफट
मऊ: मौसम बदल रहा है गर्मी से सर्दी शुरू हो गई है. ऐसे में छोटे बच्चों में काफी बीमारियां देखी जा रही है जिसमें खांसी और कफ भी एक है. इस वजह से उन्हें सांस लेने में परेशानी होती है. यदि इस गंभीर बीमारी से आपका छोटा बच्चा परेशान है तो आईए जानते हैं बाल रोग विशेषज्ञ से इसका उपाय..
छोटे बच्चों को मां का दूध पिलाएं
लोकल 18 से बात करते हुए बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुमन्त कुमार गुप्ता बताते हैं कि मौसम बदल रहा है, सुबह गर्म लग रहा है और रात में ठंड लग रही है. मौसम ठंड होने के वजह से गंदगी पॉलिटेन जो बच्चों के ऊपर जमें होते हैं ठंड के वजह से नीचे चले जाते हैं। वह नीचे जाकर बच्चों के सांस के नली में फंस जाते हैं. बच्चों के सास के नली में फंसने से उन्हें खांसी शुरू हो जाती है और सांस लेने में परेशानी बढ़ जाती है. ऐसे में नवजात 1 महीने के बच्चों को प्रॉपर उनके माँ के ही बच्चों को दूध पिलाएं और दूध पिलाने के बाद थपकी देते रहें और संक्रमित लोगों से उनको बचा के रखें.
रूम का टेंपरेचर रखें मेंटन
रूम में सोते समय रूम का टेंपरेचर मेंटेन रखें और यदि बच्चों को ठंड लग रहा है, तो उन्हें गर्म तेल करके उनका मालिश समय – समय पर करते रहें.
छोटी लापरवाही बढ़ा सकती है बड़ी समस्या
यदि 6 महीने से बड़ा आपका बच्चा है और उसको यह परेशानी हो रही है, तो इसका घर भी आप बेहतर तरीके से इलाज कर सकते हैं जिसके लिए आपको गर्म पानी का भांप देना पड़ेगा. आप नींबू- शहद और अदरक ले सकते हैं जिससे यह समस्या आपकी दूर हो सकती है. मां का प्रॉपर दूध पिलाएं और गर्म पानी का भांप दें और कोशिश करें कि बच्चों को बाहर कम से कम ही निकालें.
छोटी लापरवाही बच्चों को सांस लेने में कर सकती है दिक्कत
इस बीमारी के मुख्य लक्षण होते हैं जैसे कि बच्चों को सांस लेने में परेशानी होना और उनके आवाज में परिवर्तन होना, और गले में गड्ढा बन जाना, बच्चों के नाक कम खुलते हैं और सिटी जैसी आवाज आती है. ऐसे में यदि यह लक्षण आपके बच्चों में दिखाई देते हैं तो तत्काल किसी योग्य चिकित्सक से परामर्श लेकर अपने बच्चों की दवा करें अन्यथा यह गंभीर बीमारी हो सकती है और आपके बच्चों की परेशानी बढ़ा सकती है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Maunath Bhanjan,Mau,Uttar Pradesh
First Published :
October 26, 2025, 15:54 IST
homelifestyle
कहीं आपकी छोटी सी लापरवाही बच्चों पर न पड़ जाए भारी, जानें खांसी और कफ से बचाव



