Entertainment

बेबी प्लानिंग कर रही थीं ये हसीना, हो गया तलाक, 200 करोड़ की एलिमनी पर मारी लात, 37 की उम्र में हैं सिंगल

Last Updated:March 23, 2025, 04:02 IST

Shocking Divorce Of Entertainment Industry: बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार्स हैं, जिनके तलाक और उनकी एलिमनी की चर्चा होती रही हैं लेकिन आप धनश्री वर्मा को युजवेंद्र चहल की तरह 4 साल टिकने वाली शादी कौन सी थी. ये तलाक…और पढ़ेंकर रही थी बेबी प्लानिंग, हो गया तलाक, 200 करोड़ की एलिमनी पर मारी थी लात

ये एक्ट्रेस सिनेमा की नामी सितारों में से एक है.

हाइलाइट्स

एक्ट्रेस जिसने 200 करोड़ की एलिमनी ठुकराई.युजवेंद्र चहल-धनश्री वर्मा की तरह 4 साल चली थी शादी.तलाक के बाद भी सिंगल हैं एक्ट्रेस.

नई दिल्ली. दलजीत कौर और निखिल पटेल, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आलिया सिद्दीकी, उर्मिला मातोंडकर और मोहसिन अख्तर मीर, ईशा देओल और भरत तख्तानी, धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत, सानिया मिर्जा और शोएब मलिक से लेकर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक तक कई नाम ऐसे हैं, जिन्होंने साल 2024 में अपने रिश्ते को खत्म कर लिया. 2024 अलविदा कह रहा था कि और उधर खबरें आई कि धनश्री वर्मा को युजवेंद्र चहल भी अलग हो रहे हैं. 20 मार्च 2025 को ये खबर सच साबित हो गई. धनश्री को एलिमनी के तौर 4.75 करोड़ दिए गए. सोशल मीडिया पर एलिमनी पर नई बहस शुरू हो गई है. लेकिन क्या आप उस एक्ट्रेस के बारे में जानते हैं, जिनकी शादी भी सिर्फ 4 साल टिकी और एलिमनी के तौर पर मिली 200 करोड़ रुपये उन्होंने लेने से साफ इनकार कर दिया.

कुछ तलाक शौकिंग होते हैं. कुछ ऐसा ही तलाक इस एक्ट्रेस का भी था. पति का प्यार खत्म तो एलिमनी की मोटी रकम को भी लात मार दी. ये भारत की एकमात्र एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपने सुपरस्टार पति से तलाक के बाद करोड़ों की एलिमनी को लात मार दी थी.

प्यार, शादी फिर तलाकये एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि सामंथा रूथ प्रभु हैं. साल 2010 नागा चैतन्य संग दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई. 7 साल तक एक दूसरे को समझने के बाद 2017 में सगाई और इसी साल शानदार शादी की. जो दोनों के फैंस के लिए किसी बड़े इवेंट से कम नहीं था. दोनों खुशहाल जिंदगी जी रहे थे. लेकिन साल 2021 में दोनों ने तलाक का अनाउंस कर दिया.

shocking divorce of entertainment industry, samantha ruth prabhu, samantha ruth prabhu and Naga Chaitanya divorce, samantha ruth prabhu planning for baby before divorce, samantha ruth prabhu alimony, samantha ruth prabhu marriage, samantha ruth prabhu rejected 200 crore alimony, yuzvendra chahal dhanashree verma, yuzvendra chahal dhanashree verma divorce, yuzvendra chahal dhanashree verma alimony, सामंथा रुथ प्रभु एलिमनी, युजवेंद्र चहल धनश्री वर्मा, युजवेंद्र चहल धनश्री वर्मा का तलाक, युजवेंद्र चहल धनश्री वर्मा एलिमनी
सामंथा का जन्म एक काथोलिक परिवार में हुआ. उन्होंने 2010 में फिल्म ‘Ye Maaya Chesave’ (तेलुगु) के साथ एक्टिंग की शुरुआत की थी. फोटो साभार-@samantharuthprabhuoff/Instagram

क्यों हुआ तलाकदोनों के बीच तलाक की खबर ने उनके फैंस को हैरान कर दिया था. दोनों ने एक-दूसरे के प्रति सम्मान दिखाया और व्यक्तिगत तौर पर अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला किया. इस बात की कोई पुष्टि नहीं है कि ये दोनों अलग क्यों हुए लेकिन इसके लिए चैतन्य को ही दोषी ठहराया गया.

200 करोड़ एलिमनी को शान से ठुकरायाक्या आप जानते हैं कि एक बार रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ था कि सामंथा ने अपने एक्स पति चैतन्य से 200 करोड़ रुपये का गुजारा भत्ता लेने से मना कर दिया था? लाक के तुरंत बाद, सोशल मीडिया पर कई चर्चाएं हुईं. उनमें से एक यह थी कि सामंथा ने नागा चैतन्य से 200 करोड़ रुपये नहीं लिए, जो उन्हें एलिमनी के तौर पर ऑफर हुए थे.

shocking divorce of entertainment industry, samantha ruth prabhu, samantha ruth prabhu and Naga Chaitanya divorce, samantha ruth prabhu planning for baby before divorce, samantha ruth prabhu alimony, samantha ruth prabhu marriage, samantha ruth prabhu rejected 200 crore alimony, yuzvendra chahal dhanashree verma, yuzvendra chahal dhanashree verma divorce, yuzvendra chahal dhanashree verma alimony, सामंथा रुथ प्रभु एलिमनी, युजवेंद्र चहल धनश्री वर्मा, युजवेंद्र चहल धनश्री वर्मा का तलाक, युजवेंद्र चहल धनश्री वर्मा एलिमनी
सामंथा और नागा चैतन्य ने दो बार अलग-अलग रिवाजों से शादी की थी. फाइल फोटो. 

बेबी प्लानिंग की खबरों के बीच आई तलाक की खबरये भी खबरें आईं, यह भी बताया गया कि नागा चैतन्य से तलाक से ठीक पहले सामंथा अपने पहले बेबी की प्लानिंग कर रही थीं. एक रिपोर्ट में बताया गया कि नागा चैतन्य से तलाक के बाद एक्ट्रेस को 50 करोड़ रुपये की पेशकश की, लेकिन उन्होंने इसे लेने से भी इनकार कर दिया.

शादी नहीं तो पैसे नहींएक्ट्रेस इस रिश्ते के टूटने से बेहद निराश हो गई थीं. कहा जाता है उन्होंने एलिमनी इसलिए ठुकरा दी थी, क्योंकि वो सिर्फ प्यार और नागा का साथ चाहती थीं और जब यह खत्म हो गया तो वह उनके पैसों का क्या करतीं.

shocking divorce of entertainment industry, samantha ruth prabhu, samantha ruth prabhu and Naga Chaitanya divorce, samantha ruth prabhu planning for baby before divorce, samantha ruth prabhu alimony, samantha ruth prabhu marriage, samantha ruth prabhu rejected 200 crore alimony, yuzvendra chahal dhanashree verma, yuzvendra chahal dhanashree verma divorce, yuzvendra chahal dhanashree verma alimony, सामंथा रुथ प्रभु एलिमनी, युजवेंद्र चहल धनश्री वर्मा, युजवेंद्र चहल धनश्री वर्मा का तलाक, युजवेंद्र चहल धनश्री वर्मा एलिमनी
सामंथा अब अपने करियर पर फोकस कर रही हैं. वहीं, नागा चैतन्य ने शोभिता को हमसफर बना लिया है.

सामंथा हैं सिंगल, नागा चैतन्य ने फिर बसाया घरसामंथा ने तलाक के बाद अपने करियर पर ध्यान दिया और अपनी फिल्मों में जबरदस्त प्रदर्शन किया. उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया और खुद को एक सफल एक्ट्रेसके रूप में स्थापित किया. 37 साल की उम्र वो आजभी सिंग है. वहीं, नागा चैतन्य ने शोभिता धूलिपाला के साथ दूसरी शादी कर ली है और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं.


Location :

Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh

First Published :

March 23, 2025, 04:02 IST

homeentertainment

कर रही थी बेबी प्लानिंग, हो गया तलाक, 200 करोड़ की एलिमनी पर मारी थी लात

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj