Entertainment
बैकलेस ब्लाउज, लाल चटक साड़ी और दिलकश अदाएं…. जलेबी बाई बनकर सान्या मल्होत्रा ने लगाए ठुमके

February 23, 2025, 22:09 ISTentertainment NEWS18HINDI
नई दिल्ली: सान्या मल्होत्रा अपनी नई फिल्म मिसेज की सफलता के जश्न में डूबी हुई हैं. एक्ट्रेस ने एक फंक्शन में जलेबी बाई गाने पर दिलकश डांस किया. वे बैकलेस ब्लाउज और लाल चटक साड़ी में दिलकश अदाएं दिखाते हुए डांस कर रही हैं. एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर डांस के कई वीडियो शेयर किए हैं. फिल्म मिसेज में उनके रोल की काफी तारीफ हो रही है, हालांकि एक तबका उनकी आलोचना कर रहा है.