Bad news for SBI credit card holders, will have to pay more for paying house rent | SBI क्रेडिट कार्ड होल्डर्स के लिए बुरी खबर, घर का किराए का पेमेंट करने पर देना होगा ज्यादा चार्ज
नई दिल्लीPublished: Feb 15, 2023 07:40:25 pm
SBI ने अपने क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को झटका देते हुए घर के किराए के पेमेंट में लगने वाले चार्ज को बढ़ा दिया है। बढ़ा हुआ चार्ज 17 मार्च 2023 से प्रभावी होगा। आइए जानते हैं कि स्टेट बैंक के द्वारा की गई बढ़ोतरी के बाद आपको कितना चार्ज देना पड़ेगा।
Bad news for SBI credit card holders, will have to pay more for paying house rent
आज की दुनिया में ज्यादातर लोगों को क्रेडिट कार्ड के बिना जीवन असंभव लगता है, लगभग हर किसी के पर्स में कम से कम एक क्रेडिट कार्ड होता है। अगर आप SBI क्रेडिट कार्ड धारक हैं, तो यह खबर आपको थोड़ा निराश कर सकती है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज ने SBI क्रेडिट कार्ड से किराए (रेंट) के पेमेंट में लगने वाले चार्ज को 100% बढ़ा दिया है। जिसके बारे में SBI अपने ग्राहकों को मेल और मैसेज के जरिए सूचित कर रहा है। SBI अभी रेंट के पेमेंट में 99 रुपए और उसपर 18% की GST लेता है, लेकिन ये चार्ज 17 मार्च 2023 से बढ़कर 199 रुपए और उसपर 18% की GST लगेगा।