Badaun News: आवासीय विद्यालय की 28 छात्राओं की फूड पॉइजनिंग से तबीयत बिगड़ी, CDO ने कही ये बात

बदायूं. उत्तर प्रदेश के बदायूं (Badaun News) के दातागंज स्थित समाज कल्याण विभाग के सर्वोदय आवासीय बालिका विद्यालय की 28 छात्राएं फूड पॉइजनिंग (Food Poisoning) की शिकार हुई हैं. जानकारी के मुताबिक, स्कूल में देर रात दूषित खाना खाने से इन छात्राओं को उल्टी-चक्कर आने शुरू हो गए. इसके बाद सभी को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस वक्त सभी छात्राओं की हालत नियंत्रण में बताई जा रही है. बता दें कि दातागंज तहसील क्षेत्र के समरेर ब्लॉक में स्थित सर्वोदय आवासीय बालिका विद्यालय में 300 से अधिक बालिकाएं अध्ययनरत हैं और यह विद्यालय आश्रम पद्धिति पर आधारित है.
वहीं, फूड पॉइजनिंग की इस घटना से हड़कंप मचा हुआ है. इस बाबत मुख्य विकास अधिकारी ऋषि राज ने कहा कि शनिवार की शाम रोजाना की तरह भोजन बनने के बाद तीन लोगों की कमेटी ने इसे चखा था. वहीं, इसके बाद छात्राओं को भोजन दिया, लेकिन 10 मिनट बाद ही उनको सिर दर्द की शिकायत होने लगी. जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक 28 छात्राएं भोजन कर चुकी थीं. इसके बाद सभी 28 छात्राओं को सिर में भारीपन और चक्कर आने की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फिलहाल सभी का इलाज जारी है.
बीमार छात्राएं 10 से 14 वर्ष की हैं
CDO ऋषि राज ने बताया कि शनिवार को अधिकांश छात्राओं ने नवरिात्र का व्रत था. इस वजह से भोजन करने वालों की संख्या कम थी. साथ ही बताया कि बीमार छात्राओं की उम्र 10 से 14 वर्ष के बीच है और उन्हें जल्द ही छुट्टी दे दी जाएगी.
वहीं, ऋषि राज ने कहा कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा छात्राओं के लिए बने भोजन के साथ मसाले और अन्य सामान के सैंपल लिए जा रहे हैं. इसके बाद उसकी जांच से ही इस मामले का कारण स्पष्ट हो सकेगा. हालांकि रोजाना की तरह भोजन बनने के बाद तीन लोगों की कमेटी ने इसे चखा था.
आपके शहर से (बदायूं)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Badaun news