Entertainment
Bade Miyan Chote Miyan Title Track teaser out Akshay kumar and tiger shroff shared | बड़े मियां तो बड़े मियां, छोटे मियां सुभान अल्लाह! अक्षय-टाइगर की मूवी के टाइटल ट्रैक टीजर ने बढ़ाई धड़कने

Bade dhamake ke ek din pehle, ek chota sa teaser 🤝#BadeMiyanChoteMiyan Title Track Teaser out now: https://t.co/YDb0SQo13h#BadeMiyanChoteMiyanTitleTrack out tomorrow. #BadeMiyanChoteMiyanOnEid2024 pic.twitter.com/e2pxqH8hNV
— Akshay Kumar (@akshaykumar) February 18, 2024
टाइटल ट्रैक का टीजर
टाइटल ट्रैक को शेयर करते हुए दोनों स्टार्स ने लिखा “बड़े धमाके के एक दिन पहले, छोटा सा टीजर” कल इस मूवी का टाइटल ट्रैक रिलीज किया जाएगा। टीजर आने के बाद लोग बेसब्री से सॉन्ग का इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें
नदियां, तालाब और अमरुद का बागीचा…, अकाल के वक्त की स्टोरी देख सिहर जाएंगे
कल रिलीज होगा टाइटल ट्रैक
गाने के टीजर में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ दोनों ही अपनी बॉडी दिखाते हुए दिख रहे हैं। दोनो स्टार अपनी बॉडी और फिटनेस के लिए जाने जाते हैं। हालांकि, अक्षय कुमार की पोस्ट को देखें तो टाइटल ट्रैक 19 फरवरी को रिलीज हो रहा है।