Badlapur Protest News: एक्शन मोड में गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस, नप गए इतने अफसर, पुलिस लाठीचार्ज
Badlapur Protest News: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में डॉक्टर बिटिया से रेप और हत्या की घटना से पूरे देश में पहले से ही उबाल है. इस बीच मुंबई के बदलापुर में एक स्कूल में दो नाबालिग लड़कियों के साथ यौन उत्पीड़न का मामला जंगल में आग की तरह फैल गया. बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर गए. मुंबई की लाइफ लाइन लोकल ट्रेनों को ठप्प कर दिया. इस बीच राज्य के उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस इस मसले पर एक्शन मोड में आ गए हैं. उन्होंने बदलापुर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक, सहायक उप-निरीक्षक और हेड कांस्टेबल को तुरंत निलंबित करने का आदेश दिया है. प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी. रेलवे ट्रेक को खाली कर लिया गया है. जल्द रेल सेवा बहाल होने की संभावना है.
यह घटना 12 और 13 अगस्त की है. बदलापुर के एक प्रतिष्ठित स्कूल में एक सफाई कर्मचारी ने दो लड़कियों का यौन उत्पीड़न किया. जब पीड़ित लड़कियों के माता-पिता को इस बारे में पता चला, तो वे पुलिस स्टेशन पहुंचे. स्कूल में शिकायत भी दर्ज कराई गई, लेकिन स्कूल ने सख्त कार्रवाई नहीं की, जबकि अभिभावकों का आरोप है कि पुलिस ने भी शिकायत दर्ज करने में देरी की.
बदलापुर की इस घटना के बाद स्कूल और पुलिस पर कई सवाल खड़े हुए. स्कूल में लड़कियों को बाथरूम या कहीं और जाने की इजाजत देने के लिए कोई महिला स्टाफ क्यों नहीं थी? स्कूलों में ऐसी घटनाएं अक्सर हो रही हैं, इससे सबक लेते हुए स्कूल प्रशासन ने इस संबंध में कदम क्यों नहीं उठाया और महिला कर्मचारियों को क्यों नहीं रखा?
प्रदर्शनकारी पुलिस पर पीड़ित बच्ची के माता-पिता के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा रहे हैं. ऐसे में क्या पुलिस इस मामले में गंभीर नहीं थी? क्या पुलिस मामले को संभाल नहीं पाई? जब सोशल मीडिया पर बदलापुर बंद का अभियान चल रहा था तो पुलिस ने सावधानी क्यों नहीं बरती? स्कूल प्रशासन और पुलिस ने शुरू से ही कोर्ट की गाइडलाइन के मुताबिक कार्रवाई क्यों नहीं की?
इस बीच नाबालिग लड़कियों से छेड़छाड़ करने वाले आरोपियों को मौत की सजा देने की मांग को लेकर प्रदर्शनकारी आक्रामक हो गए हैं. बदलापुर रेलवे स्टेशन पर करीब आठ घंटे से आंदोलन चल रहा था. दोपहर होते-होते प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया. पथराव की घटना में एक महिला भी घायल हो गयी. प्रदर्शन की वजह से रेल सेवा पर बड़ा असर पड़ा है और सेंट्रल रेलवे की सेवाएं बाधित हो गई हैं. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मामले को फास्ट ट्रैक करने का आदेश दिया है.
उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने एसआईटी गठन का आदेश दिया है. राज्य सरकार की ओर से मंत्री गिरीश महाजन बदलापुर स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों को समझने पहुंचे. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का वादा किया और उनसे आंदोलन बंद करने का अनुरोध किया. बावजूद इसके प्रदर्शकारी नहीं हटे तो पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी.
Tags: Mumbai crime, Mumbai News
FIRST PUBLISHED : August 20, 2024, 18:28 IST