धर्मेंद्र को याद कर रो पड़े बादशाह, ‘इंडियन आइडल’ का गमगीन हुआ माहौल

Last Updated:December 01, 2025, 23:59 IST
धर्मेंद्र के निधन के बाद देशभर में उनके फैंस दुखी हैं. इंडियन आइडल सीजन 16 ने ‘यादों की बरात’ एपिसोड में महान एक्टर को श्रद्धांजलि दी. जितेंद्र और बादशाह उन्हें याद करके भावुक हो गए.
‘इंडियन आइडल’ का खास एपिसोड धर्मेंद्र की याद को समर्पित रहा.
नई दिल्ली: बॉलीवुड के दर्शकों के लिए यह साल काफी इमोशनल रहा है. देश ने हाल में एक ऐसे सुपरस्टार को खो दिया, जिसने अपनी फिल्मों और अदाकारी से हर उम्र के लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई थी. धर्मेंद्र, जिन्हें प्यार से धरम पाजी कहा जाता था, न केवल फिल्मों के लिए बल्कि सादगी भरी शख्सियत के लिए भी मशहूर थे. एक तरफ जहां ‘इंडियन आइडल सीजन 16’ ने अपने खास अंदाज में धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी, वहीं अभिनेत्री सुधा चंद्रन ने उन्हें याद करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया.
सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल सीजन 16’ ने एक इमोशनल पल पेश किया. शो का स्पेशल एपिसोड ‘यादों की बरात’ दिवंगत धर्मेंद्र को समर्पित रहा. इस सेगमेंट में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जितेंद्र भी दिखाई दिए. जितेंद्र और धर्मेंद्र के बीच करीब पांच दशक की दोस्ती रही है. दोनों ने कई सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया है, जिनमें ‘द बर्निंग ट्रेन’, ‘धरम वीर’, ‘धर्म कर्म’ और ‘किनारा’ जैसी फिल्में शामिल हैं. सेगमेंट के दौरान, कंटेस्टेंट्स ने धर्मेंद्र के लोकप्रिय गाने गाए और उनके योगदान को याद किया. इस दौरान माहौल इतना भावुक हो गया कि शो के जज और मशहूर रैपर बादशाह भी इमोशनल हो गए.
हर फैन के लिए आइडल हीरोबादशाह ने धर्मेंद्र को याद करते हुए कहा कि वह असली पंजाब की आत्मा थे. उनके जाने से ऐसा लगता है जैसे पंजाब की खूबसूरती और खुशबू कुछ कम हो गई हो. उन्होंने कहा, ‘धर्मेंद्र जी हर फैन के लिए आइडल हीरो थे. वह जहां भी हैं, वहां खुश रहें.’ धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर को हुआ और यह खबर सुनते ही पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई. कई बड़े सितारे देओल परिवार से मिलने और उन्हें सांत्वना देने उनके घर पहुंचे. इस बीच, जितेंद्र भी अपने पुराने दोस्त के घर पहुंचे और परिवार से मिले और संवेदनाएं व्यक्त कीं.
About the AuthorAbhishek Nagar
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
December 01, 2025, 23:59 IST
homeentertainment
धर्मेंद्र को याद कर रो पड़े बादशाह, ‘इंडियन आइडल’ का गमगीन हुआ माहौल



