Bagru print scarf former President kovind | पूर्व राष्ट्रपति कोविंद को दिया बगरू प्रिंट का दुपट्टा तो जताई 450 साल पुरानी हाथ ठप्पा छपाई देखने की इच्छा
जयपुरPublished: Apr 18, 2023 10:37:09 pm
बगरु में ब्लॉक प्रिंटिंग करीब साढ़े चार सौ से पांच सौ साल से की जा रही है, जिसमें करीब 20 से 25 हजार लोग इस रोजगार से जुड़े हुए हैं। जिसमें नेचुरल ठप्पा छपाई प्रिंटिंग तथा कपड़ा डाई के विषय में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को बताया। जिससे वे काफी प्रभावित हुए।
पूर्व राष्ट्रपति कोविंद को दिया बगरू प्रिंट का दुपट्टा तो जताई 450 साल पुरानी हाथ ठप्पा छपाई देखने की इच्छा
जयपुर। राजभवन जयपुर में प्रवास के दौरान पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Former President Ram Nath Kovind) से बगरू कस्बे के पद्मश्री रामकिशोर छीपा डेरावाला ने शिष्टाचार कर स्वागत करते हुए बगरू हाथ ठप्पा छपाई के बारे में विस्तृत अवगत करवाया। इस दौरान पद्मश्री रामकिशोर डेरावाला व उनके पोत्र अरविंद डेरावाला ने बताया कि वह दोनों राजभवन जाकर प्रवास पर आए हुए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से शिष्टाचार करते हुए उनका बगरु प्रिंट का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।