Bags And Copies Distributed To Children – बच्चों को वितरित किए बैग और कॉपी

सीतापुरा स्थित एनएवी बैक ऑफिस की ओर से हम लाएंगे खुशी अभियान के तहत वैशाली नगर स्थित सुमरन संस्थान में अनाथ बच्चों के लिए विभिन्न खाद्य सामग्री, बैग, कॉपी आदि का वितरण किया गया।

जयपुर
सीतापुरा स्थित एनएवी बैक ऑफिस की ओर से हम लाएंगे खुशी अभियान के तहत वैशाली नगर स्थित सुमरन संस्थान में अनाथ बच्चों के लिए विभिन्न खाद्य सामग्री, बैग, कॉपी आदि का वितरण किया गया। एनएवी की ओर से श्रीकिशन अग्रवाल के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में आशीष अग्रवाल, प्रियंका मवांडिया, रणजीत भगत, आशीष अग्रवाल, मनिंदर कौर, सन्दीप विजय, अभिषेक चौधरी, गौरव वशिष्ठ, सेजल जैन, चिन्मय जैन, हिमांशु अग्रवाल, प्रतीक माथा,योगिता पारीक, आयुषी जैन और विकिता झंवर उपस्थित थे। एनएवी के एमडी अनिल अग्रवाल ने बताया कि इस अभियान के तहत ऑफिस की ओर से जरूरतमंदों तक खुशियां पहुंचाने की पहल की जा रही है जिसमें सभी कार्मिक उत्साह के साथ लगे हुए हैं।
दिए फिटनेस टिप्स
जयपुर
फीमेल्स की विभिन्न समस्याओं को लेकर स्त्री रोग विशेषज्ञों ने अपने विचार रखे। मौका था रीजन हॉस्पिटल मे आयोजित गाइनो सेमिनार का। इसमें बड़ी संख्या में शहर की स्त्री रोग विशेषज्ञ शामिल हुर्इं। इसमें यूरो स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. इन्दिरा सरीन के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके पर उन्होंने यूरिन संबंधी विभिन्न समस्याओं पर महिलाओं से खुलकर बात की तथा स्वयं को स्वस्थ रखने के टिप्स भी दिए। सेमिनार में उपस्थित महिलाओं ने भी विभिन्न क्वेरी की जिनके जवाब उन्होंने मौके पर दिए। फीमेल डॉक्टर्स ने महिलाओं को फिटनेस टिप्स देते हुए विभिन्न सस्याओ पर विस्तार से चाचा की। इस अवसर पर डॉ.सुनीता विश्नोई,डॉ. माया मोहनपुरिया,डॉ. ऊषा अग्रवाल, डॉ. पंखुड़ी गोयल,डॉ. रेणु समेत बड़ी संख्या में स्त्री रोग विशेषज्ञ उपस्थित थीं।