‘बाहुबली द एपिक’ ने बॉक्स ऑफिस पर मारी दहाड़, डबल डिजिट से खुला खाता, पहले दिन ही फिल्म ने की धुआंधार कमाई

नई दिल्ली. मशहूर डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली: द एपिक’ 31 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. 15 साल बाद इस फिल्म का एक बार फिर दर्शक लुत्फ उठा रहे हैं. फर्क यह है कि यह फिल्म ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ और ‘बाहुबली: द कंक्लूजन’ का री-एडिटेड वर्जन है. दोनों को जोड़कर एक मूवी बनाई गई है और फिर उसे रिलीज किया गया है. बॉक्स ऑफिस पर ‘बाहुबली: द एपिक’ को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. जानिए पहले दिन इस मूवी में कितने करोड़ रुपये का बिजनेस किया है.
ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के अनुसार, ‘बाहुबली: द एपिक‘ का बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई से खाता खुला है. पहले दिन फिल्म ने भारत 10.4 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. फिल्म की तेलुगु में 63.63, हिंदी में 12.04, तमिल: में 15 और कन्नड़ में 11.49 फीसदी ऑक्यूपेंसी रही है. भारत में यह मूवी तेलुगु, तमिल, हिंदी और मलयालम भाषाओं में रिलीज हुई है.
3 घंटे 45 मिनट लंबी है फिल्म
री-एडिटेड वर्जन लगभग 3 घंटे 45 मिनट लंबा है, जिसमें कई हिस्सों को ट्रिम किया गया है. इस फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी और तामन्ना भाटिया मुख्य किरदारों में नजर आते हैं. यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसमें माहिष्मति साम्राज्य की दुनिया को बयां किया गया है. ‘बाहुबली: द एपिक’ सत्ता की लड़ाई की कहानी बताती है और इसमें प्रभास ने अमरेंद्र बाहुबली का किरदार निभाया है.
राणा दग्गुबाती ने फिल्म को लेकर कही ये बात
हाल ही में न्यूज 18 शोशा के साथ बातचीत में राणा दग्गुबाती ने फिल्म को लेकर बात की और कहा, ‘मुझे लगता है कि यह सिर्फ मेरे लिए नहीं है. मुझे लगता है कि बाहुबली ने इस देश के हर फिल्ममेकर और हर फिल्म दर्शक के जीवन को बदल दिया. दर्शकों ने भी, जिस तरह से वे चीजें देखते हैं, चीजें बनाते हैं- सब कुछ बदल गया. अब पहली फिल्म की रिलीज को एक दशक हो गया है और यह फिर से वापस आ रही है.’
विदेशों में भी रिलीज हुई ‘बाहुबली: द एपिक’
फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं. इसका री-रिलीज केवल भारतीय थिएटर्स तक सीमित नहीं है. रिपोर्ट के अनुसार, ‘बाहुबली: द एपिक’ ग्लोबल लेवल पर 1150 से अधिक सिनेमा हॉल्स में दोबारा रिलीज हुई है, जिनमें अमेरिका में 400 से अधिक स्क्रीन, यूनाइटेड किंगडम और आयरलैंड में 210 स्क्रीन और यूएई, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण-पूर्व एशिया के कई जगह शामिल हैं. नया वर्जन IMAX, 4DX, D-Box, डॉल्बी सिनेमा और EPIQ फॉर्मेट्स में उपलब्ध है.
एसएस राजामौली ने किया डायरेक्शन
बताते चलें कि ‘बाहुबली’ फ्रेंचाइजी का डायरेक्शन एसएस राजामौली ने किया है और उनके पिता वी. विजयेंद्र प्रसाद ने इसे लिखा है. इसका पहला पार्ट साल 2015 में रिलीज हुआ था, जबकि दूसरा पार्ट साल 2017 में आया था. दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी कामयाब साबित हुई थीं.



