Entertainment
Baipan Bhari Deva film Box Office Collections is 28.98 Crore | Baipan Bhari Deva: ना कोई हीरो, ना लाखों का प्रमोशन, कम बजट में बनी इस फिल्म ने की करोड़ो की कमाई

मुंबईPublished: Jul 13, 2023 09:11:16 pm
Baipan Bhari Deva Box Office Collections: सिर्फ 5 करोड़ में तैयार हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाकर रखा हुआ है। जानिए बिना हीरो वाली इस फिल्म की कहानी क्या है?
ये फिल्म 5 करोड़ के बजट में बनी है
Baipan Bhari Deva Box Office Collections: बॉलीवुड में आए दिन फिल्मे बनती रहती है। इसके बाद मेकर्स फिल्म के प्रमोशन में करोड़ो रुपये खर्च करते हैं। तब कहीं जा करके फिल्म एक औसत कमाई कर पाती है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें न कोई हीरो है और नहीं प्रमोशन के लिए लाखो रुपये खर्च हुए हैं। यह एक मराठी फिल्म है, जो रीलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दी है।