खाली ट्रक में रखी थी भारी स्टेपनी, पुलिस ने चैक किया तो निकला 81 लाख का माल, देखकर पुलिस रह गई हैरान

Last Updated:January 05, 2026, 14:47 IST
Churu News : चूरू पुलिस ने रतनगढ़ थाना इलाके में मेगा हाईवे पर एक ट्रक से करीब 81 लाख रुपये की 16 किलो से अधिक अफीम बरामद की है. तस्कर ने इस अफीम को ट्रक की स्टेपनी में छिपा रखा था. पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार कर अफीम को जब्त कर लिया है.
पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
चूरू. ड्रग्स की तस्करी में जुटे शातिर तस्कर पुलिस को चकमा देने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं. ये तस्कर पुलिस को गुमराह करने के लिए ऐसे-ऐसे तरीके अपनाते हैं कि उन्हें देखकर वह भी हैरान रह जाती है. ऐसा ही एक मामला चूरू जिले में सामने आया है. यहां पुलिस ने एक ट्रक की स्टेपनी से 16 किलो से ज्यादा अफीम बरामद की है. इस अफीम का बाजार मूल्य करीब 81 लाख रुपये आंका जा रहा है. पुलिस ने ट्रक ड्राईवर को गिरफ्तार कर लिया है. उससे गहन पूछताछ की जा रही है. मादक पदार्थ बरामदगी का यह मामला चूरू जिले के रतनगढ़ इलाके से जुड़ा है.
रतनगढ़ थानाप्रभारी गौरव खिड़िया ने बताया कि अफीम पकड़ने की यह कार्रवाई रविवार रात को मेगा हाइवे पर की गई. मेगा हाईवे पर मालासर टोल के पास गश्त के दौरान पुलिस ने रतनगढ़ की तरफ से आ रहे एक ट्रक को रोककर तलाशी ली. यह ट्रक पूरी तरह से खाली था. तलाशी के दौरान पुलिस को ट्रक की स्टेपनी जरुरत से ज्यादा भारी महसूस हुई. इस पर पुलिस ने ट्रक ड्राईवर से पूछताछ की. लेकिन उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया.
छह पैकेट में थी 16 किलो 195 ग्राम अफीमइस पर पुलिस का शक गहरा गया. पुलिस ने स्टेपनी की गहनता से जांच पड़ताल की तो उसमें अफीम के छह पैकेट मिले. अफीम तस्करी का यह तरीका देखकर पुलिसकर्मी हैरान रह गए. बाद में पुलिस ने अफीम का वजन कराया तो वह 16 किलो 195 ग्राम निकली. पुलिस ने अफीम और ट्रक को जब्त कर ड्राईवर घनश्याम कुमावत (32) को गिरफ्तार कर लिया. थानाप्रभारी ने मुताबिक जब्त किए गए इस अफीम दूध का बाजार मूल्य करीब 81 लाख रुपये है.
तस्कर ट्रक को लेकर हनुमानगढ़ की ओर जा रहा थाआरोपी ट्रक चालक प्रतापगढ़ के धामनिया जागीर का रहने वाला है. वह इस खाली ट्रक को लेकर हनुमानगढ़ की ओर जा रहा था. ट्रक को गुजरात से लाया था. तस्कर यह अफीम कहां से लाया था और कहां ले जा रहा था इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. वह पूछताछ में अभी पुलिस को गुमराह करने में लगा हुआ है. पुलिस को आशंका है कि वह ड्रग सप्लाई के किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा हो सकता है. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच में जुटी है.
About the AuthorSandeep Rathore
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर…और पढ़ें
Location :
Churu,Churu,Rajasthan
First Published :
January 05, 2026, 14:47 IST
homerajasthan
खाली ट्रक में रखी थी भारी स्टेपनी, पुलिस ने चैक किया तो निकला 81 लाख का माल



