Rajasthan
Bakrid-2024: बकरा बाजार में लगी ‘सलमान-शाहरुख’ की बोली! खींचे चले आए लोग

ईद-उल-अजहा का त्योहार सोमवार यानी 17 जून को मनाया जाएगा. इस त्योहार के लिए बाजारों में बकरों की बिक्री शुरू हो चुकी है. इस बीच बाड़मेर के बाजारों में बॉलीवुड स्टार शाहरुख और दबंग सलमान के बिकने की बोली सुनाई दी.