सैकड़ों बेसहारा जानवरों को नया जीवन दे रहा है ये शख्स, पशुओं के लिए चलाते हैं संस्था

Last Updated:March 20, 2025, 10:25 IST
Bharatpur New: भरतपुर के प्रशांत ने कहा कि उन्होंने बेजुबानों की तकलीफ को समझा और उनकी मदद के लिए ट्रीट ऑन स्ट्रीट नामक एक अनोखी संस्था मुहिम शुरू की है. जब भी कोई घायल पशु सड़क पर दिखता है. लोग सबसे पहले ट्रीट…और पढ़ेंX
ट्रीट ऑन स्ट्रीट संस्था भरतपुर
अक्सर हम सड़कों पर घायल पड़े जानवरों को देखते हैं. लेकिन या तो अनदेखा कर आगे बढ़ जाते हैं. दुखी होकर भी कुछ नहीं कर पाते मगर भरतपुर के प्रशांत ने ऐसा नहीं किया. उन्होंने इन बेजुबानों की तकलीफ को समझा और उनकी मदद के लिए ट्रीट ऑन स्ट्रीट नामक एक अनोखी संस्था मुहिम शुरू की है.
प्रशांत ने यह सफर अकेले शुरू किया था. आज सैकड़ों लोग इससे जुड़ चुके हैं. प्रशांत जब भी कॉलेज जाते थे. किसी घायल जानवर को देखते तो बिना देर किए. उसकी मरहम-पट्टी करते यदि जरूरत होती तो उसे अस्पताल भी ले जाते उन्होंने अपने जेब खर्च का बड़ा हिस्सा इन निरीह प्राणियों की सेवा में लगा दिया धीरे-धीरे उनकी इस पहल को और लोग भी समर्थन देने लगे और देखते ही देखते यह एक बड़ा अभियान बन गया.
घायल पशु का करते है इलाजजब भी कोई घायल पशु सड़क पर दिखता है. लोग सबसे पहले ट्रीट ऑन स्ट्रीट को फोन करते हैं. संस्था के सदस्य तुरंत मौके पर पहुंचते हैं. जानवर को रेस्क्यू करते हैं. उसका इलाज कर उसे सुरक्षित स्थान पर रखते हैं. जो जानवर पूरी तरह स्वस्थ हो जाते हैं. उन्हें फिर से उनके प्राकृतिक स्थान पर छोड़ दिया जाता है. जो पशु चलने-फिरने में असमर्थ हो जाते हैं. उन्हें स्थायी रूप से आश्रय देकर उनकी देखभाल की जाती है.
पशु कल्याण के प्रति लोगों को जागरूकप्रशांत की यह पहल केवल घायल जानवरों तक ही सीमित नहीं रही. अब संस्था नियमित रूप से शहर में घूमने वाले आवारा पशुओं के लिए खाने-पीने की व्यवस्था भी करती है. इसके अलावा पशु कल्याण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सेमिनार और वर्कशॉप का आयोजन भी किया जाता है.लोग न केवल आर्थिक रूप से बल्कि व्यक्तिगत रूप से भी मुहिम का हिस्सा बन रहे हैं.ट्रीट ऑन स्ट्रीट सिर्फ एक संस्था नहीं बल्कि इंसानियत का एक खूबसूरत उदाहरण बन चुकी है. प्रशांत की यह सोच और पहल साबित करती है. अगर एक व्यक्ति भी बदलाव की ठान ले तो वह समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकता है. उनकी यह कहानी उन सभी के लिए प्रेरणा है. जो मदद करना तो चाहते हैं. लेकिन पहल करने से हिचकिचाते हैं
Location :
Bharatpur,Rajasthan
First Published :
March 20, 2025, 10:25 IST
homerajasthan
बेसहारा जानवरों को नया जीवन दे रहा है ये शख्स,पशुओं के लिए चलाते संस्था