बला की खूबसूरत एक्ट्रेस, जिसने 600 करोड़ ठुकरा दिए – ऐश्वर्या-रानी भी पड़ती थीं फीकी!

Last Updated:May 12, 2025, 15:29 IST
वो एक्ट्रेस जिन्होंने ऐश्वर्या राय और रानी मुखर्जी को टक्कर दी और अंडरवर्ल्ड के खिलाफ खड़ी हुईं. उन्होंने 600 करोड़ का गिफ्ट ठुकराया और 32 की उम्र में इंडस्ट्री छोड़ दी. हालांकि अब वह कमबैक के लिए तैयार हैं.
प्रीति जिंटा की डेब्यू फिल्म दिल से थी. इसके गाने जिया जले में डांस करती हुईं एक्ट्रेस
2000 के दशक की शुरुआत में ऐश्वर्या राय , रानी मुखर्जी और करीना कपूर जैसी टॉप हीरोइनों की एंट्री हो चुकी थी. ऐश्वर्या और रानी ने तो धाक जमाने भी शुरू कर दी थी और बॉलीवुड की टॉप स्टार्स की लिस्ट में आ गई थीं. फिर एक ऐसी लड़की आई जिन्होंने सीधे इन टॉप हीरोइनों को टक्कर दी. ऐसी हीरोइन जो शाहरुख खान की लीड हीरोइन भी थी तो सनी देओल संग भी काम कर रही थी. न तो वो अंडरवर्ल्ड के नाम से डरी न ही बेबाकी से कुछ कहने से. तो चलिए आज इस दमदार और बेबाक एक्ट्रेस से रूबरू करवाते हैं जिन्होंने 32 की उम्र में ही इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला ले लिया था.
ये है डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा. उन्होंने हमेशा खुद को सबसे बड़ी हिट और सबसे ज्यादा चर्चित फिल्मों में पाया. उन्होंने ऐश्वर्या से लेकर रानी मुखर्जी को टक्कर भी दी. इससे भी बड़ी बात ये थी कि वह मुंबई अंडरवर्ल्ड के सामने भी खड़ी होने वाली इकलौती स्टार थी. जहां सलमान खान से लेकर शाहरुख खान तक कंपकंपा कर भाग छूटे थे तो प्रीति जिंटा ने डटकर सामना किया था.