Balika Vadhu fame Neha Marda Shared first picture with her daughter after premature delivery viral on social media | 10 साल बाद मां बनीं नेहा मर्दा ने लाडली बेटी को बताया चमत्कार, सोशल मीडिया पर शेयर की पहली तस्वीर और नाम
नई दिल्लीPublished: Apr 09, 2023 03:47:28 pm
Neha Marda Daughter: 10 साल बाद मां बनीं नेहा मर्दा ने बेटी के साथ शेयर की पहली तस्वीर। लाडली बेटी के साथ फोटो देखकर दिल हार बैठेंगे आप। एक्ट्रेस ने बेटी को बताया चमत्कार और बताया कि क्या रखेंगे बेबी गर्ल का नाम। यहां देखें
Neha Marda Daughter name and pics
Neha Marda Daughter Photo: ‘बालिका वधू’ फेम टीवी एक्ट्रेस नेहा मर्दा शादी के 10 साल बाद मां बन गई हैं। नेहा ने प्रिमेच्योर बेबी गर्ल को जन्म दिया है। एक्ट्रेस ने अपनी लाडली बेटी के साथ पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। जिसे देखकर सभी सोशल मीडिया पर कमेंट्स और बधाई के मैसेज कर रहे हैं। छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री नेहा मर्दा कई सालों के बाद इंतजार के बाद पहली बार मां बनी हैं। बता दें कि बीते दिनों प्रेग्नेंसी के लास्ट फेज में कॉम्पलीकेशन होने के बाद उनकी प्री-मेच्योर डिलीवरी हुई। उन्होंने बेहद ही सुंदर और खूबसूरत एक बेटी को जन्म दिया है। एक्ट्रेस ने अपनी लाडली के साथ पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसे देखकर नेहा के फैंस बेहद पसंद कर रहें हैं। नेहा ने अपनी बेटी के साथ फोटो जब से शेयर की है तभी से फैंस उन्हें जमकर बधाई दे रहें हैं। 10 साल बाद मां बनीं नेहा मर्दा ने लाडली बेटी के साथ फोटो देखकर दिल हार बैठेंगे आप। एक्ट्रेस ने बेटी को बताया चमत्कार। यहां देखें तस्वीर।