National
Bambiha Gang four key operatives arrested by Anti-Gangster Task Force | बंबिहा गैंग के 4 गुर्गे गिरफ्तार, विदेश में बैठ लकी पटयाल के कहने पर देते थे जुर्म को अंजाम

नई दिल्लीPublished: Oct 20, 2023 07:34:57 pm
Bambiha Gang 4 operatives arrested: पंजाब पुलिस और एंटी गैंगेस्ट टास्क फोर्स ने बंबीहा गैंग से जुड़े चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से दो विदेशी समेत चार पिस्टल और दो मोटरसाइकिल बरामद किए हैं।
Bambiha Gang 4 operatives arrested
Bambiha Gang 4 operatives arrested: एंटी- गैंगेस्टर टास्क फोर्स और पंजाब पुलिस को एक ज्वाइंट ऑपरेशन में बड़ी कामयाबी मिली है। AGTF और पुलिस ने मिलकर पंजाब और हरियाणा में प्रमुख रूप से सक्रिय बंबीहा गैंग के चार गुर्गों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी विदेश में बैठे गैंगेस्ट गौरव कुमार उर्फ लक्की पटयाल के कहने पर हत्या, धमकी और एक्सटॉर्शन जैसे जुर्मों को अंजाम देते थे।