बांस की खेती का बिजनेस | Bamboo Farming Business Idea | Low Investment and High Profit Opportunity

Last Updated:December 19, 2025, 08:06 IST
Bamboo Farming Business Idea: बांस की खेती कम लागत और बंजर जमीन पर शुरू किया जा सकने वाला एक मुनाफे का सौदा है. 3-4 साल में तैयार होने वाली यह फसल सालों तक कमाई का जरिया बनती है. सिरोही के किसान देवीलाल ने खेत की खाली जगह और मेड़ पर बांस लगाकर सफलता हासिल की है.

कम निवेश में अपनी खाली जमीन का सही इस्तेमाल करके अच्छा मुनाफा कमाने के लिए बांस की खेती एक बेहतरीन विकल्प है. बांस की खेती कर रहे सिरोही के किसान देवीलाल बताते हैं कि उन्होंने अपने खेत की खाली पड़ी जगह में बांस के पौधे लगाए थे. इसे खेत की मेड़ (बाउंड्री) पर भी आसानी से लगाया जा सकता है. एक बार लगाने के बाद यह फसल 3-4 साल में कटाई के लिए तैयार हो जाती है और सबसे अच्छी बात यह है कि इससे लंबे समय तक लगातार कमाई होती रहती है.

‘हरा सोना’ के नाम से मशहूर बांस की खेती बंजर जमीन को भी उपजाऊ बनाने की क्षमता रखती है. एक एकड़ जमीन पर बांस लगाने का शुरुआती खर्च लगभग पंद्रह से बीस हजार रुपए तक आता है. पांच साल के भीतर यही निवेश बढ़कर 3 से 3.5 लाख रुपए तक की शानदार आय दे सकता है. कम लागत और ऊंचे मुनाफे के कारण यह किसानों के लिए एक भरोसेमंद विकल्प बनता जा रहा है.

किसान ने बताया कि बांस की रोपाई के लिए जुलाई का महीना सबसे उपयुक्त होता है. बांस की गिरी हुई पत्तियां खेत में प्राकृतिक खाद का काम करती हैं, जिसकी वजह से इसमें अलग से खाद डालने की जरूरत नहीं पड़ती है. बांस की उपयोगिता बहुत अधिक है, इसका इस्तेमाल फर्नीचर बनाने से लेकर विभिन्न धार्मिक कार्यों और निर्माण कार्यों में बड़े पैमाने पर किया जाता है.
Add as Preferred Source on Google

बांस के पौधे के पुंजों से निकलने वाला भूमिगत तना (राइजोम) बहुत तेजी से विकसित होता है. यह अपनी पूरी ऊंचाई और विकास महज दो महीनों के भीतर ही पूरा कर लेता है. बांस की बेहतर ग्रोथ सुनिश्चित करने के लिए बारिश के मौसम में इसके पुंजों के पास मिट्टी चढ़ाकर जड़ों को अच्छी तरह ढक देना चाहिए. इसकी कटाई का समय इसके उपयोग पर निर्भर करता है कि इसे किस काम के लिए काटा जा रहा है.

टोकरी बनाने के लिए 3-4 साल पुरानी फसल का उपयोग किया जाता है, जबकि अधिक मजबूती वाले कामों के लिए बांस 5-6 साल में तैयार होता है. इसकी कटाई के लिए अक्टूबर से दिसंबर तक का समय सबसे उपयुक्त माना जाता है. गर्मी के मौसम में बांस काटने से बचना चाहिए, क्योंकि इस दौरान कटाई करने से पेड़ की जड़ें सूखने का खतरा रहता है.

बांस की खेती में सफलता के लिए सही किस्म का चयन करना अत्यंत महत्वपूर्ण है. हालांकि बांस की लगभग 136 प्रजातियां पाई जाती हैं, लेकिन इनमें से मुख्य रूप से 10 किस्मों का उपयोग ही सबसे ज्यादा किया जाता है. खेती करते समय पौधों के बीच 3 से 4 मीटर की दूरी रखना जरूरी है, ताकि जब वे तेजी से बढ़ें, तो एक-दूसरे की ग्रोथ में बाधा न डालें और पौधों को कोई नुकसान न हो.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 19, 2025, 08:06 IST
homebusiness
बिजनेस आइडिया: खाली जमीन है तो बांस लगाकर बनाएं ‘हरा सोना’ और कमाएं लाखों!



