BAN vs WI: बांग्लादेश ने किया वाइटवॉश, 2 बार का वर्ल्ड चैंपियन घर में बुरी तरह हारा, जाकिर अली ने मचाई तबाही

नई दिल्ली. बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत की हैट्रिक बनाने के साथ ही टी20 सीरीज अपने नाम कर ली है. उसने मेजबान वेस्टइंडीज को तीसरे टी20 मैच में 80 रन से हराया. बांग्लादेश ने इस मैच में 7 विकेट पर 189 रन का स्कोर बनाया. वेस्टइंडीज की टीम इसके जवाब में 109 रन पर ही ढेर हो गई. इस तरह बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0 से क्लीन स्वीप किया.
वेस्टइंडीज की टीम टेस्ट क्रिकेट में अब उतनी मजबूत नहीं रह गई है. हां, टी20 मैचों में उसका हमेशा जलवा देखने को मिलता है. लेकिन इस बार बांग्लादेश के खिलाफ वेस्टइंडीज का जोश गायब दिखा. पहले दो टी20 मैच हार चुकी वेस्टइंडीज को तीसरा मैच जीतने के लिए 190 रन का लक्ष्य मिला था. वेस्टइंडीज की टीम इस लक्ष्य के आसपास भी नहीं पहुंच पाई.
बांग्लादेश के गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज के बैटर्स को खूब परेशान किया. मेजबान टीम के रोमारियो शेफर्ड (33) को छोड़ दें तो एक भी बैटर 25 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सका. टीम दूसरे टॉप स्कोरर जॉनसन चार्ल्स (23) रहे. वेस्टइंडीज को 16.4 ओवर में समेटने में सबसे बड़ी भूमिका रिशाद हुसैन की रही, जिन्होंने 3 विकेट झटके. तस्कीन अहमद और मेहदी हसन ने 2-2 विकेट पेन नाम किए.
इससे पहले जाकिर अली ने 72 रन की बेहतरीन पारी खेलकर बांग्लादेश को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. जाकिर ने 41 गेंद की अपनी पारी में 6 छक्के और 3 चौके जमाए. उनका स्ट्राइक रेट 175.60 रहा. ओपनर परवेज हुसैन एमोन (39) और मेहदी हसन मिराज (29) ने भी बेहतरीन पारियां खेलीं. बांग्लादेश ने इससे पहले वेस्टइंडीज को पहले टी20 मैच में 7 रन और दूसरे मैच में 27 रन से हराया था. इस तरह जैसे-जैसे सीरीज आगे बढ़ी, बांग्लादेश अपना दबदबा भी बढ़ाता गया.
FIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 11:36 IST