BAN vs WI Highlights: अपने 100वें T20I में जमकर दहाड़े रोवमैन पॉवेल, 157 की स्ट्राइकरेट से ठोके रन, बांग्लादेश चारों खाने चित

Last Updated:October 27, 2025, 23:19 IST
BAN vs WI Highlights: रोवमैन पॉवेल आज अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का 100वां टी20 मैच खेल रहे थे. इस मुकाबले में वो प्लेयर ऑफ द मैच रहे. वो ऐसा करने वाले वेस्टइंडीज के तीसरे बल्लेबाज हैं. पॉवेल की पारी ने वेस्टइंडीज को बांग्लादेश पर जीत दिलाई.
वेस्टइंडीज ने जीत दर्ज की.
चटगांव में खेले गए टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने बांग्लादेश पर 16 रन से करीबी जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए शाई होप की 28 गेंदों पर 46 रन की पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने के दौरान बांग्लादेश की टीम 149 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. मैन ऑफ द मैच वेस्टइंडीज के रोवमैन पॉवेल रहे, जिन्होंने 28 गेंदों पर 44 रन की पारी खेली. यह उनके करियर का 100वां टी20 अंतरराष्ट्रीय था, जिसमें उन्होंने बांग्लादेशी बॉलर्स की खूब ठुकाई की.
पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज एलिक अथानाजे ने ब्रेंडन किंग के साथ मिलकर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 59 रन जोड़े. एलिक अथानाज़े 27 गेंदों पर 34 रन बनाकर आउट हुए. किंग ने 36 गेंदों पर 33 रन का योगदान दिया और 13वें ओवर में वो भी तस्कीन अहमद की गेंद पर कैच आउट हो गए. इसके बाद बल्लेबाजी के लिए कप्तान शाई होप आए. उन्होंने तेजी से रन बनान शुरू किया और अपनी पारी में चार छक्के और एक चौका ठोक दिया.
164 की स्ट्राइकरेट से रन बनाते हुए होप ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. रही कही कसर 157 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए रोवमैन पॉवेल ने पूरी कर दी. जिसके दम पर वेस्टइंडीज की टीम ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की खूब ठुकाई की और स्कोर को 20 ओवरों के बाद 165/3 तक पहुंचा दिया.
लक्ष्य का पीछा करने के दौरान मेजबान बांग्लादेश की शुरुआत खास अच्छी नहीं रही. टीम ने दूसरे ही ओवर से लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए. 100 रन पर पहुंचने से पहले ही बांग्लादेश के छह बल्लेबाज डगआउट लौट चुके थे. नंबर-7 पर बल्लेबाजी करने आए तनजीन हसन शाकीब 27 गेंदों पर 33 रन बनाए. इसके अलावा तौहीद हृदॉय के बैट से भी 25 गेंदों पर 28 रन बनाए. नसुम अहमद ने भी 13 गेंदों पर 20 रन का योगदान दिया. 20वें ओवर में 149 रन तक पहुंचते-पहुंचते पूरी बांग्लादेशी टीम ऑलआउट हो गई. जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए.
Sandeep Gupta
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें
First Published :
October 27, 2025, 23:00 IST
homecricket
100वें T20I में जमकर दहाड़े पॉवेल, 157 की स्ट्राइक रेट से BAN को किया चित



